भारत 7 देशों को निर्यात करेगा गैरबासमती चावल
10,34,800 टन गैर-बासमती चावल के निर्यात होगा
भारत सरकार ने जुलाई माह में लगाया था प्रतिबंध
राज एक्सप्रेस। केंद्र सरकार ने इस समय गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा रखा है। केंद्र के इस फैसले के बाद कई देशों ने भारत सरकार से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया था। भारत सरकार ने नेपाल, कैमरून और मलेशिया सहित सात देशों को 10,34,800 टन गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात की मंजूरी दे दी है।
विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक अपनी अधिसूचना में कहा राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड (एनसीईएल) के माध्यम से निर्यात की अनुमति दी गई है। केंद्र सरकार ने जिन सात देशों को चावल निर्यात की मंजूरी दी है, उनके नाम इस प्रकार हैं-नेपाल, कैमरून, कोटे डी' आइवर, गिनी, मलेशिया, फिलीपींस और सेशेल्सय़।
भारत नेपाल को 95,000 टन, कैमरून को 1,90,000 टन, कोटे डी' आइवर को 1,42,000 टन, गिनी को 1,42,000 टन, मलेशिया को 1,70,000 टन, फिलीपींस को 2,95,000 टन और सेशेल्स को 800 टन गैर-बासमति सफेद चावल का निर्यात करेगा।
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने घरेलू आपूर्ति को बनाए रखने के लिए 20 जुलाई को गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, लेकिन कुछ देशों को उनकी खाद्य सुरक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए और अनुरोध पर सरकार ने यह अनुमति दी है। इस समय धान की फसल का समय चल रहा है। इस समय देश के अधिकांश हिस्सों में धान की अच्छी फसल है। अब घरेलू स्तर पर चावल की आपूर्ति मे्ं किसी तरह की गड़बड़ी होने की संभावना नहीं है। यही वजह है केंद्र सरकार ने इन सात देशों के अनुरोध को स्वीकार करते हुए चावल निर्यात की अनुमति दे दी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।