China Apps Ban : भारत और चीन की सीमा पर हुए विवादों के बाद से ही भारत ने चीन को लेकर कमर कस ली है। चीन के प्रति सख्त रवैया अपनाना तो भारत काफी समय पहले ही शुरू कर चुका है। इसका अंदाजा भारत द्वारा की गई 3 डिजिटल स्ट्राइक से आसानी से लगाया जा सकता हैं। यानि भारत चीनी ऐप्स को बैन करके चीन को 3 बार झटके दे चुका है। वहीं, अब भारत ने चीन को 43 और मोबाइल ऐप्स पर बैन लगा कर चौथा झटका दे दिया है।
चीन के खिलाफ चौथी बड़ी कार्रवाई :
दरअसल, भारत सरकार चीन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 बार ऐप्स बैन कर चुका है। वहीं अब चौथी बार चीन की 43 एप्स पर बैन लगा दिया है। बता दें, भारत ने अब तक यह सभी चीनी ऐप्स भारतीय यूजर्स के डाटा की सुरक्षा के लिहाज से बैन की हैं। पिछली बार की तरह ही चौथी बार भी ऐप्स बैन के पीछे का कारन भारत सरकार ने भारत के डाटा की सुरक्षा को ही बताया है। सरकार ने इन ऐप्स से देश की संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा के लिए खतरा बताया है। भारत सरकार ने IT Act की धारा 69A के तहत यह कार्रवाई की है।
IT मंत्रालय ने बताया :
IT मंत्रालय ने बताया कि, 'इन मोबाइल ऐप्स पर बैन लगाने का फैसला गृह मंत्रालय के इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर की ओर से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है। चीन से सीमा पर तनाव के बीच इस सरकार की इस कार्रवाई को डिजिटल सर्जिकल स्ट्राइक भी कहा जाता है।' बता दें, भारत अब तक चीन की कई ऐप्स बैन कर चुका है। इसमें भारत ने -
पहली बार 29 जून को चीन की 59 ऐप्स बैन की थी।
दूसरी बार चीन की 47 ऐप्स बैन की थी।
तीसरी बार 2 सितंबर को चीन की 118 ऐप्स बैन की थी।
अब तक बैन हुई चीनी ऐप्स :
वहीं, अब सरकार ने जिन 43 ऐप्स पर बैन लगाया है उनमें निम्लिखित ऐप्स शामिल हैं।
अली सप्लायर मोबाइल ऐप
अलीबाबा वर्कबेंच
अली एक्स्प्रेस-स्मार्ट शॉपिंग, बेटर लिविंग
अली पेय कैशियर
लालामूव इंडिया- डिलीवरी ऐप
ड्राइव विद लालामूव इंडिया
स्नेक वीडियो
कैम कार्ड- बिजने कार्ड रिडर
कैम कार्ड- BCR (वेस्टर्न)
सोल
चाइनीज सोशल- डेटिंग ऐप
डेट इन एशिया
वि डेड- डेटिंग ऐप
फ्री डेटिंग ऐप
एडोर ऐप
ट्रूली चाइनीज- डेटिंग ऐप
ट्रूली एशियप- डेटिंग ऐप
चाइना लव
डेट माइ ऐज
एशियन डेट
फ्लर्ट विश
गायज ओनली डेटिंग
ट्यूबिट- लाइव स्ट्रीम
वि वर्क चाइना
फस्ट लव लाइव
रिला
कैशियर वॉलेट
मैंगो टीवी
एमजीटीवी
विटीवी- टीवी वर्जन
विटीवी- सीडीरामा
विटिवी लाइट
डिंग टॉक
आइडेंटिटी वी
आइसोलेंड 2
बॉक्स स्टार
हीरोज इवोलवड
हैप्पी फिश
जैलीपॉप मैच
टाओबा लाइव
मंचकिन मैच
कॉन्क्विस्टा ऑनलाइन II
लकी लाइव
सरकार का बयान :
सरकार ने इस बारे में जानकारी एक बयान जारी कर दी है। सरकार द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि, 'यह कार्रवाई इनपुट मिलने के बाद की गई है। हमें इनपुट मिला था कि, ये ऐप्स भारत की संप्रभुता, अखंडता, रक्षा, सुरक्षा और कानून व्यवस्था के खिलाफ गतिविधियों में लिप्त हैं।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।