नई दिल्ली। तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक के उत्पादन में बढोतरी को फिलहाल स्थगित करने के संकेतों के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंगलवार को भी कच्चे तेल में तेजी का रूख बना रहा लेकिन घरेलू स्तर पर आज लगातार 26 वें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर रहीं।
कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आने पर भारत और अमेरिका सहित अधिकांश प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं द्वारा रणनीतिक तेल भंडार से तेल जारी करने की घोषणा के साथ ही कोरोना के नये वेरिएंट का संक्रमण तेजी से कई देशों के फैलने से एक बार फिर से मांग प्रभावित होने की आशंका में बीते सप्ताह तेल की कीमतों में 12 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गयी थी लेकिन इसी दौरान ओपेक देशों से तेल उत्पादन बढ़ाने को तत्काल स्थगित करने के संकेत दिये जिससे कल इसकी कीमतों में तेजी रही। आज सिंगापुर में कारोबार शुरू होते ही कच्चे तेल में तेजी का रुख बना रहा। लंदन ब्रेंट क्रूड 0.90 फीसदी की उछाल लेकर 74.10 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 1.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 70.75 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।
इसके साथ ही केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपये तथा 10 रुपये प्रति लीटर की कमी करने से देश में इसकी कीमतों में कमी आई थी। इसके बाद उत्तर प्रदेश, कर्नाटक सहित देश के 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने इन दोनों उत्पादों पर मूल्य वर्धित कर (वैट) में कमी की है। इससे संबंधित राज्यों में इन दोनों पेट्रोलियम उत्पाद की कीमतों में और कमी आई है।
घरेलू बाजार में 26 वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। राजधानी दिल्ली में देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर पर टिके रहे।
पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं। देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे :
दिल्ली में पेट्रोल 103.97 रुपये/लीटर और डीजल 86.67 रुपये/लीटर
मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपये/लीटर और डीजल 94.14 रुपये/लीटर
चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये/लीटर और डीजल 91.43 रुपये/लीटर
कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये/लीटर और डीजल 89.79 रुपये/लीटर
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।