आपदा रिकवरी से जुड़ी तैयारियों को जांचने को दो विशेष सत्रों का आयोजन
पहला स्पेशल लाइव सेशन 9.15 बजे से 10.00 बजे के बीच आयोजित होगा
दूसरा स्पेशल सेशन 11.30 बजे से आयोजित होकर 12.30 बजे तक चलेगा
राज एक्सप्रेस। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) अपने आपदा रिकवरी सिस्टम की तैयारियों को जांचने के लिए 2 मार्च को एक विशेष लाइव ट्रेडिंग सत्र का आयोजन किया है। पहला स्पेशल लाइव सेशन 9.15 बजे से 10.00 बजे के बीच आयोजित किया गया। पहले सत्र में शेयर बाजार ने कल की तेजी को बरकरार रखते हुए आज फिर ऊंचाई का नया रिकार्ड बनाया।
सेंसेक्स आज सुबह 1359.96 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 73,860.26 अंक पर क्लोज हुआ। यह सेंसेक्स की अब तक की रिकार्ड ऊंचाई है। जबकि, 50 शेयरों वाला एनएसई का निफ्टी 412.20 अंक की बढ़त के साथ 22,395.00 के स्तर पर बंद हुआ, जो अब तक की रिकॉर्ड ऊंचाई है। इसी तरह बैंक निफ्टी 1,188.00 अंक की बढ़त के साथ 47,308.90 पर हरे निशान में बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) अपने आपदा रिकवरी सिस्टम की तैयारियों को जांचने के लिए आज के दिन दो चरणों में ट्रेडिंग सेशन का आयोजन किया। एनएसई और बीएसई ने इक्विटी और एफएंडओ सेगमेंट में आज शनिवार को पहला स्पेशल लाइव सेशन 9.15 बजे से 10.00 बजे के बीच आयोजित किया।
जबकि दूसरा स्पेशल लाइव सेशन पूर्वाह्न 11.30 बजे से आयोजित किया जाएगा और यह सत्र 12.30 बजे तक चलेगा। इस दौरान करेंसी और कमोडिटी मार्केट बंद रहेगा। दूसरे सत्र के लिए प्री ओपन सेशन 11.15 बजे से 11.23 बजे तक रहेगा जबकि क्लोजिंग सेशन 12.40 बजे से 12.50 बजे तक चलेगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।