Midcap and small cap companies gave tremendous returns Raj Express
व्यापार

वित्त वर्ष 2023-24 में मिडकैप ने 62.38 फीसदी और स्माल कैप ने 59.60 फीसदी रिटर्न दिया

वित्तवर्ष 2023-24 में मिडकैप और स्माल कैप कंपनियों के शेयरों ने निवेशकों को संयुक्त रूप से बेहतरीन रिटर्न दिया है।

Author : Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • बीएसई मिड-कैप सूचकांक इस साल 15013.95 अंक ऊपर चढ़ा

  • स्मॉल-कैप इस वित्तवर्ष में 16068.99 अंक ऊपर जाने में सफल रहा

  • सेंसेक्स में इस दौरान देखने को मिली 14659.83 अंक की बढ़त

राज एक्सप्रेस । वित्तवर्ष 2023-24 में मिडकैप और स्माल कैप कंपनियों के शेयरों ने निवेशकों को संयुक्त रूप से बेहतरीन रिटर्न दिया है। बीएसई मिड-कैप सूचकांक में इस साल 15013.95 अंक या 62.38 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली। जबकि स्मॉल-कैप 16068.99 अंक या 59.60 प्रतिशत ऊपर जाने में सफल रहा है। बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स इस दौरान 14659.83 अंक या 24.85 प्रतिशत की बढ़त हासिल करने में सफल रहा है।

ब्राडर मार्केट ने इस साल बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जो देश में मजबूत आर्थिक परिस्थितियों के बीच निवेशकों में उत्साहपूर्ण भावना को प्रकट करता है। बीएसई मिड-कैप सूचकांक में इस वर्ष 15,013.95 अंक या 62.38 प्रतिशत की उछल देखने को मिली है। स्मॉल-कैप इस दौरान 16,068.99 अंक या 59.60 प्रतिशत चढ़ गया है। इसकी तुलना में 30 शेयर वाले बीएसई सेंसेक्स ने 14,659.83 अंक या 24.85 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है।

व्यापक बाजार वित्त वर्ष में प्रभावशाली प्रदर्शन करने में सफल रहा। बीएसई मिडकैप सूचकांक 31 मार्च, 2023 को अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 23,881.79 अंक पर फिसलने के बाद आठ फरवरी को 40,282.49 के स्तर पर जा पहुंचा। इसी बीएसई स्मॉल-कैप सूचकांक सात फरवरी को अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 46,821.39 पर पहुंच गया, जबकि पिछले साल 31 मार्च को यह 52-सप्ताह के निचले स्तर 26,692.09 अंक पर आ गया था।

बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स इस साल सात मार्च को 74,245.17 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर जा पहुंचा था। माना जाता है कि छोटी कंपनियों के शेयर आमतौर पर स्थानीय निवेशकों द्वारा खरीदे जाते हैं, जबकि विदेशी निवेशक बड़ी कंपनियों के शेयर पर ध्यान केंद्रित करते हैं। वित्त वर्ष 2022-23 में बीएसई सेंसेक्स 423.01 अंक या 0.72 प्रतिशत चढ़ा था। जबकि बीएसई स्माल कैप सूचकांक 1,258.64 अंक या 4.46 प्रतिशत गिरा था, जबकि मिडकैप में 42.38 अंक या 0.17 प्रतिशत की मामूली गिरावट आई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT