IMA ने की बाबा रामदेव के खिलाफ FIR Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

IMA ने की बाबा रामदेव के खिलाफ FIR, एलोपैथी पर भ्रम फैलाने का लगा आरोप

पिछले दिनों इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) उत्तराखंड द्वारा रामदेव बाबा से लिखित में माफी की मांग की थी। वहीं, अब IMA छत्तीसगढ़ द्वारा बाबा राम देव के खिलाफ FIR दर्ज की गई हैं।

Author : Kavita Singh Rathore

रायपुर, छत्तीसगढ़। पिछले कुछ दिनों से योग गुरु बाबा रामदेव लगातार ही अपने विवादित बयान के चलते चर्चा में बने हुए हैं। हालांकि, हर बार उन्होंने अपने दिए बयान वापस लिए हैं। इसी के चलते इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) उत्तराखंड द्वारा पिछले दिनों रामदेव बाबा से लिखित में माफी की मांग की थी। वहीं, अब IMA छत्तीसगढ़ द्वारा बाबा राम देव के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

IMA ने की बाबा रामदेव के खिलाफ FIR :

दरअसल, पिछले कुछ दिनों में कई बार बाबा राम देव और IMA के बीच तकरार देखने को मिली है, लेकिन इस बार IMA ने बाबा राम देव के खिलाफ एलोपैथी पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई है। IMA ने यह FIR पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के रायपुर में दर्ज कराई है। बाबा रामदेव पर आरोप है कि, वह कोरोना के इलाज में दी जा रहीं एलोपैथिक दवाओं को लेकर गलत जानकारी फैला रहे हैं। इस बारे में जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को दी।

रायपुर के SSP ने बताया :

रायपुर के SSP अजय यादव ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, 'बाबा रामदेव के खिलाफ बुधवार रात को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की छत्तीसगढ़ यूनिट ने FIR कराई है। रामदेव के खिलाफ सेक्शन 188, 269 और 504 के तहत केस फाइल किया गया है। महामारी को लेकर लापरवाही बरतने, अंशाति फैलाने के इरादे से अपमान करने जैसे आरोपों के तहत उनके खिलाफ केस फाइल हुआ है।'

बाबा राम देव ने पिछले दिनों भी दिया था एलोपैथी पर बयान :

बताते चलें, बीते दिनों बाबा रामदेव ने अपने एक बयान कहा था कि, 'एलोपैथी ‘मूर्खतापूर्ण विज्ञान’ है। बाबा रामदेव ने यहां तक कह डाला कि एलोपैथी दवाएं लेने के बाद लाखों की संख्या में मरीजों की मौत हुई है। इस बयान का वीडियो काफी वायरल हो रहा था और इस पर बयान के बाद बाबा रामदेव काफी विवादों में घिर गए थे। इस मामले के तूल पकड़ने के बाद बाबा रामदेव ने यह दावा किया था कि, वह WhatsApp संदेश पढ़ रहे थे। जबकि, अभी हाल ही में उनके वैक्सीन लेने की बात भी सामने आई थी और उस समय उन्होंने डॉक्टर्स को देवता बताते हुए सबसे वैक्सीन लगवाने की अपील की थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT