IKEA Recalls Mugs Due to Excessive Chemicals  Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

IKEA कंपनी ने दुनियाभर से ट्रैवल मग वापस मंगाने का फैसला लिया

IKEA कंपनी ने यात्रा के दौरान इस्तेमाल होने वाले ट्रैवल मग को दुनियाभर से वापस मंगाने का फैसला लिया है। यहां पढ़ें, कंपनी ने क्यों लिया ऐसा फैसला।

Author : Kavita Singh Rathore

हाइलाइट्स :

  • IKEA कंपनी ने अपने यूजर्स को चेताया

  • कंपनी ने किया ट्रैवल मग का इस्तेमाल करने से मना

  • कंपनी ने लिया ट्रैवल मग को वापस मंगाने का फैसला

  • ट्रैवल मग में पाया गया केमिकल

राज एक्सप्रेस। यदि आप भी इस्तेमाल कर रहे हैं स्वीडन की जानी मानी रिटेल कंपनी IKEA का ट्रैवल मग तो ध्यान दें यह खबर हो सकती है आपके काम की। दरअसल IKEA कंपनी ने अपने यूजर्स को चेताया है कि, यदि वो उनकी कंपनी के ट्रैवल मग का इस्‍तेमाल करते हैं तो कृपया अब बंद कर दें, क्योंकि कंपनी ने स्वयं ही इनमें केमिकल होना बताया है।

कंपनी ने वापस बुलाये ट्रैवल मग :

अकसर आपने लोगों को सफर में ट्रैवल मग का उपयोग करते देखा होगा। यह लोग अपनी सुविधा के लिए इस ट्रैवल मग का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई बार यह नुकसान दायक भी होते हैं। इन सब कारणों को देखते हुए IKEA कंपनी ने अपने ग्राहकों को Troligtvis ट्रैवल मग का इस्तेमाल करने से मना तो किया ही, साथ ही उन्हें दुनियाभर में इस्तेमाल हो रहे लाखों 'मेड इन इंडिया' प्लास्टिक मग को वापस मंगाने का फैसला लिया है।

क्यों लिया वापस मंगाने का फैसला :

IKEA कंपनी ने स्वयं ही यह जानकारी दी है कि, कंपनी के ट्रोलिगट्विस (Troligtvis) ट्रैवल मग में उपस्थित केमिकल्स जितनी मात्रा में होना चाहिए, उससे कुछ अधिक मात्रा में उपस्थित है। इसलिए ही कंपनी ने अपने ग्राहकों को इनका इस्तेमाल करने के लिए मना करते हुए कहा, 'इन ट्रैवल मग से जुड़ी हुई कोई मेडिकल वॉर्निंग जारी नहीं की गई है। ऐसा कदम इससे पहले कभी नहीं उठाया गया। कंपनी एक एहतियाती कदम उठा रही है, जिसे ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया जा रहा है।'

मिलेगा पूरा रिफंड :

IKEA कंपनी ने यह भी बताया कि, इन ट्रैवल मग को कंपनी में वापस मंगवा कर इसकी अच्छे से जांच की जाएगी और जिन ग्राहकों ने इसे ख़रीदा था, उन्हें इसकी पूरी राशि रिफंड कर दी जाएगी। कंपनी द्वारा रिफंड मिलने वाले ग्राहकों में ऑनलाइन खरीददार और स्टोर से खरीदने वाले खरीददार दोनों ही शामिल हैं। कंपनी ने यह भी साफ़ किया, इस रिफंड के लिए ग्राहकों को किसी तरह की कोई रसीद या प्रमाण दिखाने की जरूरत नहीं है। कंपनी इन Troligtvis के ट्रैवल मग की बिक्री अक्टूबर 2019 से कर रही है। इसके एक ट्रैवल मग की कीमत 129 रुपये है।

कंपनी की शुरुआत :

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, IKEA कंपनी के लगभग पूरे देश में 600 से अधिक सप्‍लायर मौजूद हैं। वहीं IKEA कंपनी की शुरुआत साल 2018 के अगस्त माह में हैदराबाद में खोले गए पहले स्टोर से की गई थी। कंपनी का यह आउटलेट कुल 4,00,000 वर्ग फुट में निर्मित है। जहां से कंपनी घरेलू सामान और फर्नीचर की बिक्री करती है। IKEA के हैदराबाद के साथ ही मुंबई और पुणे में भी अपने उत्पादों की बिक्री करती है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT