The popularity of track suits is increasing among the youth. Raj Express
व्यापार

बेरोजगार हैं तो मुद्रा योजना से लोन लेकर आप शुरू कर सकते हैं ट्रैकसूट बनाने का कारोबार

Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • ट्रैक सूट काफी कंफर्टेबल होते हैं। लोग अक्सर वर्कआउट के दौरान करते हैं इस्तेमाल ।

  • खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ने ट्रैक सूट मैन्युफैक्चरिंग पर एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की है।

  • लगातार बढ़ रहा बाजार, ट्रैक सूट यूनिट लगाकार युवा कर सकते हैं अच्छी-खासी कमाई।

राज एक्सप्रेस। अगर आप युवा हैं और कोई नया कारोबार शुरू करना चाहते हैं, तो ट्रैक सूट का बिजनेस आपके लिए बेहद उपयोगी हो सकता है। जिम और रनिंग के लिए युवा ट्रैक सूट का इस्तेमाल करते हैं। ट्रैक सूट इस्तेमाल में बेहद सुविधाजनक होता है, इस लिए युवाओं के बीच लेजर वियर के रूप में भी इनकी अच्छी-खासी मांग है। सामान्य गतिविधियों में खेल कूद और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ने की वजह से ट्रैक सूट का मार्केट धीरे-धीरे बढ़ रहा है। इसलिए इसमें कमाई के अवसर भी लगातार बढ़ रहे हैं।

लगातार बढ़ रही ट्रैक सूट की मांग

खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने ट्रैक सूट मैन्युफैक्चरिंग पर एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की है। इस रिपोर्ट में प्रोजेक्ट कॉस्ट और इस कारोबार से होने वाली आय का हिसाब-किताब बताया गया है। वर्क आउट से लेकर योग करते समय तक लोग अक्सर ट्रैक सूट का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि ये बेहद सुविधाजनक होते हैं। विशेषज्ञ भी सुझाव देते हैं कि एक्सरसाइज करते समय आपको कंफर्टेबल आउटफिट जरूर कैरी करने चाहिए। बहुत से लोग एक्सरसाइज और रनिंग के लिए ट्रैक सूट का इस्तेमाल करते हैं। बड़े-छोटे शहरों में इसकी मांग दिनों दिन बढ़ रही है।

ट्रैक सूट की मैन्युफैक्चरिंग आसान

ट्रैक सूट कॉटन, नायलॉन, पॉलीवस्र सिंथेटिक फैब्रिक से बनाया जाता है। ट्रैक सूट बनाने का काम बेहद आसान है। खादी और ग्रामोद्योग आयोग की रिपोर्ट के अनुसार ट्रैक सूट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस 8.71 लाख रुपये में शुरू किया जा सकता है। इसमें उपकरणों पर 4.46 लाख रुपये का खर्च आता है। जबकि वर्किंग कैपिटल के रूप में 4.25 लाख रुपये रखने की व्यवस्था है। अगर आपके पास बिजनेस शुरू करने के पैसे नहीं हैं तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से लोन ले सकते हैं।

छोटी यूनिट से 40 हजार प्रतिमाह कमाई

इस स्कीम से तहत ग्रामीण इलाकों में गैर-कॉर्पोरेट छोटे स्तर पर बिजनेस शुरू करने के लिए 10 लाख रुपये तक आसानी से कर्ज लिया जा सकता है। खादी ग्रामोद्योग की रिपोर्ट के अनुसार एक छोटी इकाई लगाकर एक साल में 48,000 ट्रैकसूट आसानी से बनाए जा सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार सभी खर्च काटकर इस यूनिट से सालाना 4,33,000 रुपये की कमाई आसानी से की जा सकती है। यानी इस कारोबार से हर माह करीब 40,000 रुपये तक की कमाई की जा सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT