अमिताभ चौधरी  Raj Express
व्यापार

पेटीएम संकट से निकलती दिखाई दी, तो फिर जुड़ने में संकोच नहीं करेंगे कस्टमर्स : अमिताभ चौधरी

एक्सिस बैंक के एमडी और सीईओ अमिताभ चौधरी ने कहा कि पेटीएम के भविष्य के लिहाज से अगले 3-6 महीने बेहद महत्वपूर्ण हैं।

Author : Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • पेटीएम के 4 कारोबारों में 3 में एक्सिस बैंक कर रही पेटीएम का सहयोग

  • पेटीएम के प्रदर्शन के ठीक आकलन के लिए कुछ दिन इंतजार करना होगा

  • अगले 3 से 6 महीने के बाद पता चल जाएगा कि कैसा है पेटीएम का प्रदर्शन

राज एक्सप्रेस । एक्सिस बैंक के एमडी और सीईओ अमिताभ चौधरी ने कहा कि पेटीएम के भविष्य के लिहाज से अगले 3-6 महीने बेहद महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था हाल के दिनों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसकी सबसे बड़ी वजह सरकार का पूंजीगत खर्च है। उन्होंने कहा हाल के दिनों में निजी सेक्टर ने भी पूंजीगत खर्च कम करना शुरू कर दिया है, जो अर्थव्यवस्था के लिहाज से बहुत अच्छा है।

लोकसभा चुनाव पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि बैंकिंग इंडस्ट्री का मानना है कि अगले दिनों में केंद्र सरकार के स्तर पर नीतिगत स्थिरता बनी रहेगी। लेकिन, इस दौरान अर्थव्यवस्था और ग्रोथ के ट्रेंड पर नजर बनाए रखनी होगी। पेटीएम के कारोबारी भविष्य के बारे में चर्चा करते हुए चौधरी ने कहा उन्हें नोडल अकाउन्ट जैसे कई मुद्दों पर जल्द फैसले लेने थे। पेटीएम ने हमारे (एक्सिस बैंक) साथ नोडल अकाउंट खोला है। मुझे लगता है कि उसने दूसरे बैंकों के साथ भी एसे अकाउन्ट खोले हैं। स्वाभाविक है कि एक ही बैंक में नोडल अकाउंट ओपन करने का कोई मतलब नहीं है।

उन्होंने कहा कि अब नोडल अकाउंट में पैसे आने शुरू हो गए हैं। पेटीएम का अपना हैंडल भी एक प्रमुख मुद्दा था। उन्हें फिर से इसका ऑपरेशन शुरू करने के लिए किसी दूसरे बैंक से समझौता करने की जरूरत थी। उसने 2 बैंकों से समझौता किया है। इसमें से एक प्राइमरी बैंक है और हम (एक्सिस बैंक) दूसरा बैंक हैं। उन्हें मर्चेंट्स के मामले में भी ऐसा ही करने की जरूरत थी। उन्होंने दो बैंकों से इसके लिए समझौता किया है। उनमें से एक एक्सिस बैंक है।

चौधरी ने कहा कि पेटीएम का चौथा बिजनेस फास्टैग का था। पेटीएम के ग्राहकों को फास्टैग बदलने की सलाह दी गई। इसलिए यह बिजनेस अभी रुका हुआ है। इस तरह पेटीएम के कुल 4 कारोबारों में हम (एक्सिस बैंक) 3 के मामले में पेटीएम के साथ सहयोग कर रहे हैं। अब उसके प्रदर्शन के ठीक-ठीक आकलन के लिए हमें कुछ दिन इंतजार करना होगा। अगले 3-6 माह में पता चलेगा कि पेटीएम का कारोबारी प्रदर्शन कैसा है।

उन्होंने कहा पेटीएम से हमें तब बहुत मदद मिली थी, जब कोविड महामारी ने पैर पसारना शुरू किया था। उन दिनों में पेटीएम के साथ बड़ी संख्या में ग्राहक और कारोबारी जुड़े थे। तकनीक के लिहाज से फिनटेक कंपनियों में पेटीएम बहुत आगे थी। वह देश की फिनटेक क्रांति की जनक है। अगर शुरुआती स्थिति में पेटीएम इस संकट से बाहर निकलती दिखाई दी, उसके कस्टमर्स फिर से उसके साथ जुड़ने में संकोच नहीं करेंगे। इस तरह संकट में पड़ी यह कंपनी एक बार फिर से सामान्य स्थिति में लौट सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT