राज एक्सप्रेस। कोरोना के बचाव के लिए हुए लॉकडाउन के बाद से लगभग सभी कंपनियों की हालत खस्ता है। हालांकि, इस दौरान सभी बैंक लगातार कार्यरत रहे थे। शायद यही कारण है कि, लॉकडाउन का बैंकों के आंकड़ों पर कोई खास असर नहीं पड़ा है। इसी बीच प्राइवेट सेक्टर के दूसरे सबसे बड़े बैंक ICICI बैंक ने शनिवार को अपनी इसी साल की दूसरी तिमाही के आंकड़े जारी किए।
ICICI बैंक बैंक का मुनाफा :
दरअसल, आज यानि शनिवार को ICICI बैंक ने इसी वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही यानि जुलाई-सितंबर के आंकड़े जारी किए। इन आंकड़ों से जुड़ी जानकारी बैंक ने शेयर मार्केट को दी। बैंक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ICICI बैंक को दूसरी तिमाही में 4,251 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ। जबकि यही आंकड़ा सामान अवधि में पिछले साल 655 करोड़ रुपए का था। इस साल हुआ मुनाफा पूरे 6 गुना अधिक है।
ICICI बैंक की शुद्ध ब्याज आय :
ICICI बैंक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बैंक की शुद्ध ब्याज आय (NII) दूसरी तिमाही में 16 % बढ़त दर्ज करते हुए 9,366 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। जबकि यही शुद्ध ब्याज आय पिछले साल की सामान अवधि में यही आंकड़ा 8,057 करोड़ रुपए था।
बैंक का NPA :
जुलाई से सितंबर के दौरान बैंक का ग्रॉस NPA 5.17 पर्सेंट रहा है जो पिछले साल 6.37% था।
जून तिमाही में शुद्ध NPA घटकर 1% पर आ गया है।
इस साल की पहली तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 1,131 करोड़ रुपए था।
बैंक के अन्य आंकड़े :
दूसरी तिमाही दौरान बैंक की कुल जमा राशि 20% बढ़कर 8 लाख 32 हजार 936 करोड़ रुपए हो गई।
चालू और बचत खाता (कासा) डिपॉजिट में 17% की ग्रोथ हुई है।
टर्म डिपॉजिट में 26% की बढ़त हुई है।
बैंक के घरेलू स्तर पर दिया गया कर्ज 10% बढ़ा है, जबकि 4 पर्सेंट तिमाही आधार पर बढ़ा है।
रिटेल लोन सालाना आधार पर 13% और तिमाही आधार पर 6% बढ़ा है।
बैंक का क्रेडिट कार्ड से खर्च कोविड के पहले के 85% के स्तर पर पहुंच गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।