ICICI BANK Raj Express
व्यापार

आईसीआईसीआई बैंक के तीसरी तिमाही में हासिल की 23.6 % वृद्धि, 10272 करोड़ रुपए हुआ लाभ

आईसीआईसीआई बैंक ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। बैंक का लाभ सालाना आधार पर 23.6% बढ़कर 10,272 करोड़ हो गया है, जो विशेषज्ञों के पूर्वानुमान से अधिक है।

Author : Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • सालाना आधार पर 23.6 फीसदी बढ़ा आईसीआईसीआई बैंक का लाभ

  • आईडीबीआई बैंक के शुद्ध लाभ में देखने को मिली 57.3% की बढ़ोतरी

  • यूनियन बैंक ने भी घोषित किए नतीजे, 3,590 करोड़ रु. हुआ शुद्ध लाभ

राज एक्सप्रेस। निजी क्षेत्र के देश के प्रमुख बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने शनिवार को दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। बैंक का टैक्स के बाद लाभ सालाना आधार पर 23.6% बढ़कर 10,272 करोड़ हो गया है, जो विशेषज्ञों द्वारा लगाए गए पूर्वानुमान 9,981 करोड़ रुपये से अधिक है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक की नेट इंट्रेस्ट मार्जिन 4.43% रही है। जबकि, इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में यह 4.53% रही थी।

आईडीबीआई बैंक का मुनाफा बढ़ाः आईडीबीआई बैंक ने भी शनिवार को दिसंबर में समाप्त तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इसके अनुसार बैंक के शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 57.3% की वृद्धि हुई है। बैंक का शुद्ध लाभ बढ़कर 1,458.20 करोड़ रुपये हो गया है।

सेशसायी पेपर हो हुआ घाटाः कंपनी ने कंपनी का क्वार्टर तीन का नतीजा घोषित कर दिया है। इस दौरान कंपनी का मुनाफा 112 करोड़ रुपये से घटकर 69 करोड़ रुपये पर आ गया है। कंसोलिडेटेड लाभ 112 करोड़ रुपये से घटकर 69 करोड़ रुपये पर आ गया। जबकि कंसोलिडेटेड आय 556 करोड़ रुपये से घटकर 473.5 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गई है। जबकि एबिटा 151 करोड़ रुपये से घटकर 88 करोड़ रुपये रही।

यूनियन बैंक का मुनाफा बढ़ाः यूनियन बैंक ने तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस दौरान बैंक का मुनाफा 2,245 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,590 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि ग्रॉस एनपीए 6.38% से घटकर 4.83% पर आ गया है। प्रोविजनिंग 1,691 करोड़ रुपये से घटकर 1,226 करोड़ रुपये के स्तर पर रही है।

कैनफिन होम्स का मुनाफा बढ़ाः कैनफिन होम्स ने भी अपने तिमाही नतीजे घोषित कर दिए हैं। कैनफिन होम्स का मुनाफा 151.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 200 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि, एनआईआई 252 करोड़ रुपये से बढ़कर 329 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया। ग्रॉस एनपीए 0.91%, नेट एनपीए 0.49% के स्तर पर रहा। नेट एनपीए 0.34% से बढ़कर 0.49% रहा है।

इरडा के तिमाही नतीजे घोषित: तीसरी तिमाही में इरडा का लाभ 201 करोड़ रुपये से बढ़कर 336 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि, कंपनी की आय 869 करोड़ रुपये से बढ़कर 1253 करोड़ रुपये हो गई है। ग्रॉस एनपीए 4.24% से घटकर 2.90% हो गया है। नेट एनपीए 2.03% से घटकर 1.52% पर आ गया है। एबिटा 764 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,154 करोड़ रुपये रही है।

आईडीबीआई बैंक का मुनाफा बढ़ाः बैंक ने तिमाही नतीजे घोषित कर दिए हैं। कंपनी मुनाफा 57 फीसदी बड़ोतरी के साथ 927 करोड़ रुपये से 1458 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि ग्रॉस एनपीए 4.90% से घटकर 4.69% के स्तर पर आ गया है। नेट एनपीए 0.39% से घटकर 0.34% पर रही है। जबकि, एनआईए 2,925.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,434.5 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है।

आरती सर्फैक्टैंट्स के नतीजे जारीः आरती सर्फैक्टैंट्स का मुनाफा 4 करोड़ से बढ़कर 7 करोड़ रुपये हो गया है। तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा चार करोड़ रुपये से बढ़कर 7 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि कंसोलिडेटेड आय 136 करोड़ रुपये से बढ़कर 139 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गई। एबिटा 14 करोड़ रुपये से बढ़कर 17 करोड़ रुपये रही। जबकि, एबिटा मार्जिन 10.1% से बढ़कर 12.1% रही।

कोटक महिंद्रा बैंक का लाभ बढ़ाः कोटक महिंद्रा बैेंक ने भीतिमाही नतीजा घोषित कर दिया है। बैंक ने बताया उसकी कुल आमदनी दिसंबर, 2023 तिमाही में बढ़कर 14,096 करोड़ रुपये हो गई है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 10,947 करोड़ रुपये थी। कंपनी का परिचालन खर्च इस तिमाही में बढ़कर 4,284 करोड़ रुपये हो गया है, जो बीते साल की समान तिमाही में 3,751 करोड़ रुपये था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT