हाल के संकट के दौरान बहुत कुछ सीखा, जल्दी ही फिर हासिल कर लेंगे अपनी जगह
सलाहकार या टीम पर भरोसा करने की जगह खुद ही रखना होता है कुछ चीजों का ध्यान
हाल के दिनों में मिली तमाम सीखों में से यह एक प्रमुख सीख है, जिस पर अमल जरूरी
राज एक्सप्रेस। पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने विश्वास जताया है कि डिजिटल भुगतान की दिग्गज कंपनी पेटीएम जल्दी ही नियामक कार्रवाइयों से उबर जाएगी। उन्होंने दावा किया कि पेटीएम एक मजबूत और विश्वसनीय कंपनी के रूप में एक बार फिर भारतीय वित्तीय बाजार में वापसी करेगी। टोक्यो में एक वित्तीय प्रौद्योगिकी सम्मेलन को संबोधित करते हुए पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने कहा कि हाल के दिनों में उन्होंने बहुत कुछ सीखा है। उन्होंने कहा कि कभी-कभी आपको किसी सलाहकार या टीम के साथी पर भरोसा करने की जगह खुद से ही कुछ चीजों का ध्यान रखने की जरूरत होती है।
पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने कहा कि यह उनकी तमाम सीखों में से एक प्रमुख सीख है। विजय शेखर शर्मा ने मंगलवार को टोक्यो में एक वित्तीय प्रौद्योगिकी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हाल के दिनों में मैंने बहुत कुछ सीखा है। इन सबकों के आधार पर मैं दावा कर सकता हूं कि पेटीएम जल्दी ही फिर से बहले वाली जगह पर दिखाई देगा। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा अपनी भुगतान शाखा पर नियामक कार्रवाई लागू करने के बाद उन्होंने पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विजय शेखर शर्मा ने कहा इस दौरान सबसे बड़ी बात जो मैंने सीखी वह यह है कि कई बार आपकी टीम के साथी और सलाहकार जिसे सही नहीं कर पाएं, उस पर आपको नजर रखने की जरूरत होती है। यह आपके लिए, स्वयं के लिए बेहद महत्वपूर्ण है कि आप इसका ध्यान रखें, न कि केवल टीम के साथी या सलाहकार को सुझाव दें कि इसे क्या करना चाहिए और निश्चिंत हो जाएं। पेटीएम के संस्थापक ने यह विश्वास भी जताया कि डिजिटल भुगतान की दिग्गज कंपनी नियामक कार्रवाईयों पर काबू पाते हुए जल्दी ही एक मजबूत कंपनी के रूप में वापसी करेगी।
उन्होंने कहा कि चीजें बहुत तेजी से बहुत बड़ी और महत्वपूर्ण हो गई हैं। शर्मा ने कहा कि भारत में स्टार्टअप के लिए स्वस्थ वातावरण बनाने में नियामक हमेशा से ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि एशिया के पास अगली पीढ़ी के लिए वित्तीय प्रणाली विकसित करने का अवसर है। विजय शेखर शर्मा ने कहा कि पेटीएम एशिया लीडर के रूप में उभरकर सामने आए, मैं अपने जीवनकाल में ऐसा होते देखना चाहता हूं। ताजा घटनाक्रम की वजह से मैं निराश नहीं हूं, मैं जानता हूं कि पेटीएम फिनटेक क्रांति का जनक रहा है। मुझे पूरा विश्वास है कि पेटीएम एक बार फिर पूरी विश्वसनीयता के साथ बाजार में जगह बनाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।