ऑटोमोबाइल। यदि आप Hyundai की कोई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो, यह खबर हो सकती है आपके काम की। पिछले साल काफी नुकसान उठाने के बाद ऑटोमोबाइल कंपनियां लगातार ही अपने नए-नए वाहनों की पेशकश कर रही है। इसी कड़ी में भारत की दूसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर (Hyundai Motor) भी एक से एक कारें लांच कर चुकी है। वहीं, अब कंपनी ने हॉट सेलिंग कॉम्पैक्ट SUV Creta (क्रेटा) का एक नया वेरिएंट लांच किया है।
Hyundai की नई कॉम्पैक्ट SUV :
दरअसल, भारत की जानी-मानी कंपनियों में शुमार वाहन निर्माता कंपनी Hyundai Motor ने भारत में अपनी सबसे हॉट सेलिंग कॉम्पैक्ट SUV Creta का एक नया वेरिएंट पेश किया है। इसे कंपनी ने SX Executive ट्रिम नाम से लांच किया है। इस कार की खास बात यह है कि, कंपनी ने इस नई SX Executive ट्रिम को पेट्रोल और डीजल दोनों ही मॉडल में सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ लांच किया है। जबकि कंपनी ने कई फीचर्स को इसमें से हटा दिया है।
क्या हटाया और क्या है नया :
बताते चलें, Hyundai Creta SX Executive कंपनी की ही Creta SX वेरिएंट का एडवांस वेरिएंट है। कंपनी ने नए वेरिएंट में कई बदलाव किये हैं।
नए वेरिएंट में फैक्ट्री फिटेड फीचर्स में ब्लूटूथ माइक, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, शार्क फिन एंटीना, रिअर व्यू कैमरा और यूएसबी पोर्ट मिलेंगे।
Hyundai Creta SX Executive ट्रिम में कंपनी ने इसके अन्य वेरिएंट्स जैसा ही इंजन दिया है जो कि, 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 113 bhp का है और यह अधिकतम पावर और 144 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। जबकि, 1.5-लीटर डीजल इंजन 113 bhp का अधिकतम पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
इन दोनों इंजन ऑप्शन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
Creta SX Executive में कंपनी ने ब्लूलिंक कनेक्टिविटी सूट के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम स्टैंडर्ड ऐड नहीं किया है।
नए वेरिएंट में एक्सटीरियर क्रोम डोर हैंडल, Arkamys साउंड सिस्टम, वॉयस रिकग्निशन बटन जैसे कई फीचर्स भी यूजर्स को नहीं मिलेंगे।
नई Creta की कीमत :
Creta SX Executive ट्रिम के 1.5-लीटर पेट्रोल (MT) वेरिएंट की कीमत - 13.18 लाख रुपये
Creta SX Executive ट्रिम के 1.5-लीटर डीजल (MT) वेरिएंट की कीमत - 14.18 लाख रुपये
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।