HUL ने जारी किए मार्च तिमाही के आंकड़े, किया शेयर डिविडेंड का ऐलान Social Media
व्यापार

HUL ने जारी किए मार्च तिमाही के आंकड़े, किया शेयर डिविडेंड का ऐलान

पिछले साल नुकसान उठाने के बाद इस साल FMCG प्रमुख हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) ने मुनाफा कमाया है। इस बारे में जानकारी HUL कंपनी द्वारा जारी किए गए अपनी मार्च तिमाही के आंकड़े से लगाया जा सकता है।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। पिछला साल कोरोना महामारी के चलते बहुत सी कंपनियों के काफी नुकसान दायक साबित हुआ है। इन कंपनियों में FMCG प्रमुख हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) भी शामिल थी। पिछले साल नुकसान उठाने के बाद इस साल कंपनी ने मुनाफा कमाया है। इस बारे में जानकारी HUL कंपनी द्वारा गुरुवार को जारी किए गए अपनी मार्च तिमाही के आंकड़े से लगाया जा सकता है। क्योंकि, इस दौरान कंपनी के समेकित शुद्ध लाभ में बढ़त दर्ज की गई है।

HUL का मुनाफा :

दरअसल, FMCG प्रमुख कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) ने अपनी मार्च तिमाही के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इन आंकड़ों के द्वारा साल दर साल आधार पर मार्च तिमाही में कंपनी को 44.8% की बढ़त के साथ 2,190 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। जबकि, पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1,512 करोड़ रुपए था।

HUL की आय :

HUL की आय वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही के दौरान 12,433 करोड़ रुपए रही। जबकि, विशेषज्ञों द्वारा इस अवधि में कंपनी की आय 12,020 करोड़ रुपए होना का अनुमान लगाया गया था। वहीं, पिछले साल की चौथी तिमाही में HUL की आय 9,211 करोड़ रुपए रही थी। सालाना आधार पर चौथी तिमाही में कंपनी की अन्य आय 266 करोड़ रुपये के मुकाबले 109 करोड़ रुपये रही है।

HUL का EBITDA और EBITDA मार्जिन :

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में HUL का EBITDA 3,043 करोड़ रुपए रहा है। जबकि इसके 2,925 करोड़ रुपए रहने का अनुमान लगाया गया था। यही HUL का EBITDA पिछले साल की चौथी तिमाही में 2,100 करोड़ रुपए पर रहा था। इसके अलावा यदि सालाना आधार पर चौथी तिमाही में HUL का EBITDA मार्जिन देखा जाये तो वह 24.5% रहा है। जबकि इसके 24.3% रहने का अनुमान लगाया गया था। वहीं, वित्त वर्ष पिछले साल की चौथी तिमाही में HUL का EBITDA मार्जिन 22.8 फीसदी पर रहा था।

HUL के बोर्ड का डिविडेंड का ऐलान :

बताते चलें, HUL के बोर्ड द्वारा 17 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया गया है। इसके अलावा बता दें, वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में HUL की होम केयर बिजनेस की आय में 14.6% की बढ़त दर्ज की है। इस बढ़त के साथ यह आंकड़ा 3,838 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है जबकि, पिछले साल की की चौथी तिमाही में HUL की होम केयर बिजनेस की आय 3,350 करोड़ रुपए रही थी।

होम केयर बिजनेस का EBIT :

HUL की होम केयर बिजनेस का EBIT वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में 27.7% बढ़कर 812 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। जबकि, वित्त वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में HUL की होम केयर बिजनेस से होने वाली EBIT 636 करोड़ रुपए रही थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT