HUL और सिंगापुर की कंपनी की डील फाइनल Social Media
व्यापार

HUL और सिंगापुर की कंपनी की डील फाइनल, आटा और नमक का कारोबार बेचने की है तैयारी

अब हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) की भी सिंगापुर की एक बड़ी कंपनी से डील होने की खबर है। इस डील के तहत HUL ने नमक और आटे के कारोबार को बेचने की योजना बनाई है।

Kavita Singh Rathore

Hindustan Unilever Deal : बीते कुछ समय में कई कंपनियों की बड़ी-बड़ी बिजनस डील होने की खबर सामने आई है। इन डीलों के तहत कोई भी दो कंपनियां आपसी सहमति से कुछ अमाउंट तय करके डील फाइनल करती है इस डील के बाद या तो वह मिलकर काम करती है या कोई एक अपना बिजनेस दूसरे को बेच देती है। इस तरह से अब तक कई बड़ी कंपनियों की डील होने की खबरें सामने आती रही है। वहीँ, अब हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) की भी सिंगापुर की एक बड़ी कंपनी से डील होने की खबर सामने आई है। इस डील के तहत HUL ने नमक और आटे के कारोबार को बेचने की योजना बनाई है।

HUL ने की बड़ी डील :

दरअसल, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने अपने आटा ब्रांड अन्नपूर्णा (Annapurna) और नमक ब्रांड कैप्टन कुक (Captain Cook) को सिंगापुर की कंपनी उमा ग्लोबल फूड्स और उमा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Uma Global Foods and Uma Consumer Products) को बेच दिया है। दोनों कंपनियों की यह डील 60.4 करोड़ में फाइनल हुई है। बता दें, यह दोनों कंपनियां सिंगापुर स्थित रिएक्टिवेट ब्रांड्स इंटरनेशनल की सहायक कंपनियां हैं और HUL इन दोनों ही ब्रांड्स के ट्रेडमार्क और कॉपीराइट का ट्रांसफर करेगी। हालांकि, अभी जब तक डील को पूरी तरह फाइनल नहीं माना जाता तब तक दोनों ब्रांड का बिजनेस HUL ही देखेगी। कंपनी ने हाल ही में इस डील के पूरा होने की जानकारी दी है।

कंपनी का मकसद :

बताते चलें, इस डील से हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) का मकसद स्कैच कुकिंग, ड्रेसिंग और सूप के पैकेज्ड फूड सेगमेंट में अपने कारोबार को आगे बढ़ाना है और कंपनी का फोकस इसी पर है। इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में आंकड़े जारी किए थे, जिसके अनुसार कंपनी को वित्त वर्ष 2022 के दौरान अपने नमक और आटे के ब्रांड से 127 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था। जो कंपनी के कुल रेवेन्यू का 1% से भी कम है। कंपनी ने हाल ही में जारी एक बयान में कहा था कि, 'कंपनी का ये फैसला पहले से तय ऐजेंडे के तहत है, क्योंकि कंपनी कुछ अन्य बिजनेस पर फोकस करना चा​हती है।'

HUL के CEO और MD का कहना :

HUL के CEO और MD संजीव मेहता का कहना है कि, 'अन्नपूर्णा और कैप्टन कुक को दो दशक से ज्यादा समय पहले लॉन्च किया गया था। हमारी रणनीतिक प्राथमिकताओं और पोर्टफोलियो विकल्पों को देखते हुए, हमारा मानना ​​है कि इन ब्रांडों को रीएक्टिवेट ब्रांड्स इंटरनेशनल को बेचना व्यवसाय के हित में है। ऐसे में कपनी अपने पूरे पोटेशियल को दिखा सकती है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT