Huawei sold its sub-brand Honor Social Media
व्यापार

प्रतिबंध से तंग आकर Huawei ने लिया अपने सब-ब्रांड Honor को बेचने का फैसला

पिछले लगातार दो सालों से अमेरिका में Huawei पर प्रतिबन्ध लगा है। अब Huawei कंपनी ने इस प्रतिबंध से तंग आकर अपने सब-ब्रांड Honor को बेचने का फैसला लिया है।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। पिछले महीनों भारत के बाद चीन की कंपनियों पर सबसे ज्यादा प्रतिबंध अमेरिका द्वारा लगाया गया है। चीन की इन कंपनियों में Huawei की सब-ब्रांड कंपनी Honor (हॉनर) भी शामिल है। हालांकि, Huawei पर यह प्रतिबन्ध अमेरिका में पिछले लगातार दो सालों से लगा हुआ है, लेकिन अब Huawei कंपनी ने इस प्रतिबंध से तंग आकर अपने सब-ब्रांड Honor को बेचने का फैसला लिया है। बता दें, Honor चीन की एक स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है।

Huawei ने बेचा अपना सब-ब्रांड :

दरअसल, अमेरिका द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों से तंग आकर Huawei कंपनी ने अपने सब-ब्रांड Honor कंपनी को चीन की ही एक कंपनी Shenzhen Zhixin New Information Technology Co Ltd को बेचने के ऐलान कर दिया हैं। खबरों की मानें तो, Huawei और Shenzhen दोनों कंपनियों के बीच यह डील 15 बिलियन डॉलर में हुई है। हालांकि, यह जानकारी सूत्रों के आधार पर सामने आई है, लेकिन दोनों कंपनियों ने इस डील की रकम के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी का खुलासा नहीं किया है।

Huawei और Shenzhen की डील :

Huawei और Shenzhen Zhixin New Information Technology Co Ltd की डील के तहत Honor की सप्लाई चेन, R&D सेंटर्स और अन्य परिसंपत्तियों का मालिकाना हक़ Shenzhen को हासिल हो जाएगा। साथ ही Honor के 7,000 कर्मचारियों का भी नई कंपनी में शिफ्ट होना पड़ेगा। बताते चलें, Huawei कंपनी को यह फैसला काफी नुकसान उठाने के चलते लेना पड़ा है। जबकि, हाल ही में Huawei कंपनी ने में अपना ऑपरेटिंग सिस्टम और ऐप स्टोर लॉन्च किया था।

Honor ब्रांड की शुरुआत :

ज्ञात हो कि, Huawei ने अपने सब ब्रांड Honor को साल 2013 में लॉन्च किया था। Honor ब्रांड के तहत कंपनी सस्ते और अच्छे स्मार्टफोन लॉन्च करती थी। पिछले सात सालों में Honor ने स्मार्टफोन बाजार में ही अपने साथ 70 मिलियन यूजर्स को जोड़ा था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT