Huawei ने लांच की अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार 'SF5'  Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

Huawei ने लांच की अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार 'SF5'

पिछले कुछ समय में एप्पल, श्योमी जैसी कंपनियों ने भी अपने इलेक्ट्रिक वाहन लांच करने का ऐलान किया है। वहीं, अब स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei ने तो अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार से पर्दा भी हटा लिया है।

Author : Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। आज पूरी दुनिया के ऑटोमोबाइल मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। आलम यह है कि, हर तरह की वाहन निर्माता कंपनियां अब इलेक्ट्रिक वाहनों पर ही काम कर रहीं हैं। चाहे वो कोई पुरानी वाहन कंपनी हो या नया स्टार्टअप हो। इतना ही नहीं अब तो इसी राह पर अब तो IT सेक्टर की कंपनियां भी चलने लगी हैं। इसी कड़ी में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी 'हुवावे' (Huawei) ने भी हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक कार लांच करने का ऐलान किया था।

Huawei की पहली इलेक्ट्रिक कार लांच :

दरअसल, अब तक सिर्फ वाहन निर्माता कंपनियां ही इलेक्ट्रिक वाहनों में दिलचस्पी ले रही थी, लेकिन अब स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां भी इलेक्ट्रिक वाहनों में दिलचस्पी लेती नजर आरही है। पिछले कुछ समाया में एप्पल, श्योमी जैसी कंपनियों ने भी अपने इलेक्ट्रिक वाहन लांच करने का ऐलान किया है। वहीं, अब स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei ने तो अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार से पर्दा भी हटा लिया है। कंपनी ने इसे 'Huawei SF5' नाम से पेश किया है। इसे कंपनी ने शंघाई ऑटो शो के दौरान लांच किया है।

Huawei SF5 की कीमत :

बताते चलें, Huawei कंपनी ने चीन में इस कार की कीमत 216,800 युआनी (भारतीय करेंसी में 25.20 लाख रुपये) रखी है। कंपनी ने इस कार को निर्मित करने में Cyrus की मदद ली है। यह कार 'SERES' ब्रांड के तहत सेल की जाएगी। कंपनी ने फ़िलहाल इसे चीन में लॉन्च किया है, लेकिन जल्द ही हो सकता है इसे कंपनी ग्लोबली लॉन्च कर दें। यदि यह कार भारत में लांच होती है तो, भारत में यह कार सीधे तौर पर Tesla की इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर देगी।

Huawei SF5 के फीचर्स और डिजाइन :

  • Huawei SF5 की लंबाई 4,700 mm, चौड़ाई 1,930 mm और उंचाई 1,625 mm है।

  • इस कार को 2,875 mm के व्हीलबेस से लैस रखा गया है।

  • SF5 में बेहतर केबिन स्पेस दिया गया है।

  • इसमें स्वेप्टबैक हेडलाइट के साथ मेश ग्रिल और LED डे टाइम रनिंग लाइट्स भी दी गई हैं।

  • इसके डिजाइन को अट्रैक्टिव बनाने के लिए कार में स्लोपिंग रूफ लाइन दी गई है।

  • कंपनी ने इसकी बैटरी को दो इलेक्ट्रिक मोटर्स से जोड़ा है।

  • ये कार महज 4.7 सेकेंड में ही 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ सकती है।

  • Huawei SF5 रेंज एक्सटेंडर का यूज करके 1000 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज दे सकती है।

  • Huawei ने अपनी इलेक्ट्रिक कार में 1.5 लीटर 4 सिलिंडर इंजन दिया है, जो कि जनरेटर के जैसे बैटरी को पावर देता है। इसका इंजन 820 Nm का टॉर्क और 551 PS की पावर जेनरेट करता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT