Huawei की 6G टेक्नोलॉजी लांच की तैयारी Social Media
व्यापार

Huawei की 6G टेक्नोलॉजी लांच की तैयारी, जुलाई में भेज सकती टेस्ट सैटेलाइट

IT सेक्टर की बहुचर्चित स्मार्टफोन निर्माता कंपनी 'हुवाई' (Huawei) के नई 6G टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है। हालांकि, Huawei का स्मार्टफोन का कारोबार इन दिनों ट्रेड वॉर के चलते काफी प्रभावित हुआ है।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। हाल ही में खबर आई थी कि, भारत की टेलिकॉम कंपनियां Jio और Airtel 5G टेक्नोलॉजी को लांच करने पर काम कर रही थी। साथ ही उनके डरा टेस्टिंग करने की भी खबरें सामने आई थी। वहीं, अब इसी बीच यह खबर सामने आई है कि, IT सेक्टर की बहुचर्चित स्मार्टफोन निर्माता कंपनी 'हुवाई' (Huawei) के नई 6G टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है। बताते चलें, Huawei का स्मार्टफोन का कारोबार इन दिनों अमेरिका के साथ चल रही ट्रेड वॉर के चलते काफी प्रभावित हुआ है।

चांग-एन शुमाजुन की रिपोर्ट :

दरअसल, Huawei से जुड़े चांग-एन शुमाजुन द्वारा एक रिपोर्ट जारी कर इस बारे में जानकारी दी गई है। उस रिपोर्ट में कहा गया है कि, 'Huawei कंपनी 6G नेटवर्क टेक्नोलॉजी पर काम करने के लिए दो सैटेलाइट्स लॉन्च कर सकती है और इसके लिए Huawei दो चाइनीज कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करने को लेकर विचार कर रही है। कंपनी इसे जुलाई में लॉन्च कर सकती है।

टेक्नोलॉजी को करेगी वेरिफायइ :

Huawei की योजना के मुताबिक, कंपनी सैटेलाइट्स के साथ 6G नेटवर्क टेक्नोलॉजी को वेरिफाइ करेगी। वेरिफाइ होने के बाद 6G वेरिफिकेशन सैटेलाइट्स को कंपनी लॉन्च कर देगी। यदि ऐसा होता है तो Huawei 6G टेक्नोलॉजी को ग्लोबली लांच करने वाली पहली कंपनी बन जाएगी और सभी कंपनियों को पीछे छोड़ देगी। हालांकि, इस 6G टेक्नोलॉजी को लांच करने में कंपनी का साथ चाइना मोबाइल और नेशनल स्पेस फर्म देगी। यह दोनों कंपनियां मिलकर काम करेगी।

नेटवर्किंग और स्विचिंग के लिए बड़ा कदम :

बताते चलें, यही Huawei की योजना सफल होती है तो, चीन की कोर टेक्नोलॉजी जैसे- नेटवर्किंग और स्विचिंग के लिए यह एक बड़ा कदम होगा और यहां पहले ही ज्यादातर क्षेत्रों तक 5G कनेक्टिविटी पहुंच चुकी है। मामले में एक्सपर्ट्स का कहना है कि, '6G टेक्नोलॉजी के साथ 5G कनेक्टिविटी के मुकाबले करीब 50 गुना तेज इंटरनेट स्पीड मिलेगी।'

Huawei के रोटेटिंग चेयरमैन ने बताया :

बता दें, 6G टेक्नोलॉजी लांच होने के बाद 6G नेटवर्क्स हाई फ्रीक्वेंसी ट्रांसमिट करने के लिए बेस स्टेशंस के मुकाबले सैटेलाइट्स इस्तेमाल करेंगे। जिससे बेस स्टेशंस के बजाय सैटेलाइट्स से बेहतर स्पीड और ज्यादा एरिया में कनेक्टिविटी मिलेगी। कंपनी की 6G योजना की जानकारी Huawei के रोटेटिंग चेयरमैन जू झीजुन ने इस महीने की शुरुआत में ही दी थी। उन्होंने बताया था कि, Huawei अपने 6G नेटवर्क्स साल 2030 में लॉन्च करेगी। चाइनीज टेक कंपनी जल्द ही 6G से जुड़ा वाइट पेपर रिलीज करेगी और इंडस्ट्री को बताएगी कि 6G टेक्नोलॉजी क्या है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT