Honda कंपनी HPCL के साथ मिलकर लगाएंगी बैटरी बदलने के स्टेशन Social Media
व्यापार

Honda कंपनी HPCL के साथ मिलकर लगाएंगी बैटरी बदलने के स्टेशन

पिछले कुछ समय में वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों के सेगमेंट की तरफ तेजी से बढ़ती नजर आ रही है। इनको ध्यान में रखते हुए होंडा मोटर (Honda Motor) ने बैटरी बदलने के स्टेशन लगाने का ऐलान किया है।

Author : Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। पिछले कुछ समय में वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों के सेगमेंट की तरफ तेजी से बढ़ती नजर आ रही हैं। इसका मुख्य कारण यह है कि, दुनियाभर के देशों सहित भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है। साथ ही देश में लगातार बढ़ता प्रदूषण और पेट्रोल की बढ़ती कीमतें भी इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति लोगों के झुकाव का बड़ा कारण हैं। क्योंकि, इलेक्ट्रिक व्हीकल से प्रदूषण काफी कम होता है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए वाहन निर्माता होंडा मोटर (Honda Motor) ने बैटरी बदलने के स्टेशन की शुरुआत करने का ऐलान किया है।

बैटरी बदलने के स्टेशन की शुरुआत :

दरअसल, अब भारत की आबादी का एक बड़ा हिस्सा इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ बढ़ता नजर आरहा है। जिससे अब वाहन निर्माता कंपनियां धड़ाधड़ इलेक्ट्रिक वाहनों की पेशकश कर रही है। इसके अलावा वायु प्रदूषण को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल काफी अच्छा उपाय है, लेकिन यदि इन वाहनों की बैटरी में कोई खराबी होगी तो, भी प्रदूषण होगा इसलिए अगर बैटरी ख़राब हो या उसमें कोई भी दिक्कत आये तो उसे बदलने के लिए होंडा मोटर (Honda Motor) ने बैटरी बदलने के स्टेशन की शुरुआत की है। हालांकि, कंपनी यह काम अकेले नहीं करेगी। इसके लिए Honda कंपनी ने सरकारी क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (HPCL) से हाथ मिलाया है।

दोनों कंपनियां मिलकर करेंगी काम :

बताते चलें, Honda Motor ने बैटरी बदलने के लिए स्टेशन की शुरुआत करने के लिए के HPCL के साथ साझेदारी की है और दोनों कंपनियां मिलकर भारत में बिजली वाहनों के लिए बैट्री बदलने की सुविधाएं प्रदान करेगी। इस बारे में जानकारी देते हुए एक आधिकारिक विज्ञप्ति से यह बात सामने आई है कि, 'होंडा मोटर की अनुषंगी कंपनी होंडा पावर पैक एनर्जी इंडिया और एचपीसीएल के बीच इसके लिए सहमति का करार हुआ है। दोनों कंपनियां मिलकर HPCL के पेट्रोल पंपों पर विद्युत को वाहनों को बैट्री अदला-बदली केंद्र चलाएंगी। इस करार के तहत ऐसी पहली सुविधा बेंगलुरु में इस वर्ष की पहली छमाही में शुरू की जाएगी।'

इस नाम से की शुरुआत :

बताते चलें, Honda Motor और पेट्रोलियम कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (HPCL) द्वारा किए गए बैटरी बदलने के लिए स्टेशन की शुरुआत सेवा बैट्री ऐज ए सर्विस (BAAS) के नाम नाम से की गई है। दोनों कंपनियां यह सेवाइस नाम से ही चलाएंगी।' कंपनी के अनुसार, 'शुरुआत में यह सेवा तीपहिया वाहनों के लिए होगी जिसे बाद में दोपहिया वाहनों के लिए बढ़ाया जाएगा।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT