Hero motocorp Raj Express
व्यापार

कल से एक फीसदी महंगे हो जाएगे हीरो मोटोकार्प के दोपहिया वाहन, इनपुट बढ़ने से कंपनी ने बढ़ाए दाम

हीरो मोटोकॉर्प के दोपहिया वाहन कल 3 अक्टूबर से महंगे हो जाएंगे। कंपनी ने दोपहिया वाहनों की कीमतों में वृद्धि का ऐलान किया है।

Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • हीरो ने बताया कीमतों में वृद्दि प्रोडक्ट प्रतिस्पर्धात्मकता, उत्पादन लागत, महंगाई दर, मार्जिन और बाजार हिस्सेदारी की समीक्षा के बाद की गई

  • फेस्टिव सीजन में वाहनों की बिक्री चरम पर होती है। इसे देखते हुए कंपनी ने दोपहिया वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी की है

  • देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकार्प ने इससे पहले 3 जुलाई को चुनिंदा मॉडलों की कीमतों में 1.5 फीसदी की बढ़ोतरी की थी

राज एक्सप्रेस। हीरो मोटोकॉर्प के दोपहिया वाहन कल तीन अक्टूबर से महंगे हो जाएंगे। कंपनी ने दोपहिया वाहनों की कीमतों में वृद्धि का ऐलान किया है। कंपनी ने अपने चुनिंदा दोपहिया वाहन (बाइक्स और स्कूटर) के दामों में एक फीसदी बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। कंपनी का कहना है कि कीमतों में वृद्दि प्रोडक्ट प्रतिस्पर्धात्मकता, उत्पादन लागत, महंगाई दर, मार्जिन और बाजार हिस्सेदारी की समीक्षा के बाद की गई है। हीरो मोटोकार्प ने 3 जुलाई को अपने चुनिंदा मॉडलों की कीमतों में 1.5 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। फेस्टिव सीजन में वाहनों की बिक्री चरम पर होती है। इसे देखते हुए कंपनी ने दोपहिया वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है।

दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी

हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में करिज्मा एक्सएमआर की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया था। कंपनी ने हीरो करिज्मा एक्सएमआर को करीब एक माह पहले लॉन्च किया था। 1 अक्टूबर यानी कल से इस स्पोर्ट्स बाइक की कीमत 7,000 रुपये बढ़ जाएगी। अक्टूबर में करिज्मा 1.80 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत में बिकेगी।

हीरो के पास बाइक्स और स्कूटर की है लंबी रेंज

हीरो मोटोकॉर्प ने अनेक वजहों से वाहनों की इनपुट लागत बढ़ने की वजह से दोपहिया वाहनों की कीमत बढ़ाने का निर्णय लिया है। उल्लेखनीय है कि हीरो देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है। कंपनी 100सीसी से लेकर 210सीसी तक की बाइक्स और स्कूटर बताती है। यह विदा नामक को-ब्रांड के तहत भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर भी उपलब्ध कराती है। हीरो ने अपने को-ब्रांड विदा के तहत पिछले साल पहला स्कूटर वी1 बाजार में पेश किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT