राज एक्सप्रेस। कुछ समय से भारत और चाइना के बीच लगातार तनाव बढ़ रहा है। इसी तनाव के बढ़ने के चलते पूरे भारत में चाइना की वस्तुओं का बहिष्कार होता नजर आ रहा है। इसी के तहत भारत की तरफ से चीन को एक के बाद एक झटके दिए जा रहे हैं। हाल ही में भारत की टेलिकॉम कंपनियों ने अपने प्रोजेक्ट कैंसिल कर दिए। वहीं, अब भारत की कंपनी हीरो साइकिल ने एक अहम फैसला लेते हुए चीन को झटका दिया है।
हीरो साइकिल का फैसला :
दरअसल, हीरो साइकिल ने अब एक बड़ा फैसला लेते हुए 900 करोड़ रुपये का व्यापार रद्द करने का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा जहां सभी कंपनियों को घाटा हुआ है। वहीं, इस लॉकडाउन के दौरान हीरो साइकिल को फायदा हुआ है। हीरो साइकिल ने 900 करोड़ का बिजनेस रद्द करने जैसा फैसला चीन का बहिष्कार करने के लिए लिया है। बता दें कंपनी ने जो व्यापार रद्द करने का कदम उठाया है यह अगले 3 महीनों में किया जाना था। ये बात शायद ही किसी को पता है कि, अभी हाल ही में बने हालातों में हीरो साइकिल द्वारा सरकार को 100 करोड़ रुपये दान के रूप में दिए गए थे।
मर्ज करने का ऑफर :
खबरों के अनुसार, जानी ही-मानी हीरो साईकिल कंपनी साइकिल के पुर्जे बनाने वाली छोटी लुधियाना स्थित कंपनियों की मदद करने पर विचार कर रही है। इसके तहत हीरो कंपनी ने उस कंपनी के सामने हीरो में मर्ज होने के ऑफर की पेशकश की है। वहीं बताते चलें, गौरतलब है कि, हीरो साइकिल अब चीन के साथ व्यापार नहीं करेगी। उम्मीद है कि, अब हीरो साइकिल कंपनी चीन को छोड़ कर जर्मनी में प्लांट लगाएगी। जिसकी तैयारी में कंपनी जुट चुकी है। इसके बाद यूरोप में हीरो साइकिल की सप्लाई जर्मनी के इस प्लांट से की जाएगी।
कंपनी को हुआ फायदा :
कंपनी के अनुसार, हीरो साइकिल की मांग में बीते दिनों में काफी बढ़ोतरी हुई है। जिससे कंपनी को फायदा हुआ है। इसी कारण हीरो साइकिल ने अपनी क्षमता भी बढ़ाई है। हालांकि, ये ध्यान देने वाली बात है कि इस दौरान बहुत सी छोटी कंपनियों को नुकसान हुआ है। अब हीरो साइकिल उन छोटी कंपनियों के नुकसान की भरपाई कर रही है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।