HDFC ने की होम लोन की ब्याज दरों में कटौती  Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

होम लोन की ब्याज दरों में कटौती कर HDFC ने की ग्राहकों को दी बड़ी राहत

प्राइवेट क्षेत्र की लीडिंग हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC ने हाउसिंग लोन की दरों में कटौती की हैं। HDFC बैंक ने होम लोन की ब्याज दरों (Home Loan Interest Rates) में कटौती कर के ग्राहकों को बड़ी राहत दी है।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। यदि आप घर बनाने के लिए होम लोन लेने का मन बना रहे हैं तो, जरा ध्यान दें, यह खबर हो सकती है आपके काम की। दरअसल, होली के त्यौहार पर अपने ग्राहकों को घर खरीदने में मदद करने के लिए देश के प्राइवेट क्षेत्र की लीडिंग हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC ने हाउसिंग लोन की दरों में कटौती की है। HDFC बैंक ने होम लोन की ब्याज दरों (Home Loan Interest Rates) में कटौती कर के ग्राहकों को बड़ी राहत दी है।

HDFC बैंक के होम लोन की नई ब्याज दरें :

दरअसल, होली के त्यौहार पर अपने ग्राहकों को तोहफे के रूप में प्राइवेट सेक्टर के HDFC बैंक ने होम लोन की ब्याज दरों या कहे रीटेल प्राइम लेंडिंग रेट्स (RLLR) में कुछ प्रतिशत की कटौती कर दी है। इस कटौती के बाद HDFC बैंक के होम लोन की ब्याज दरें 6.75% हो गई हैं। बता दें, HDFC बैंक के लोन की नई ब्याज दरें कल (गुरुवार) से यानि 4 मार्च से लागू कर दी जाएंगी। बता दें, घटी हुई नई दरों का लाभ नए ग्राहकों के साथ-साथ सभी ही पहले के HDFC बैंक के होम लोन ग्राहकों को भी मिलेगा। इन नई दरों का लाभ हर कोई ले सकेगा। भले ही ग्राहक के लोन की राशि कुछ भी हो या लोन लेने वाला कोई भी काम करता हो।

शेयर बाजार को दी सूचना :

बताते चलें, HDFC बैंक द्वारा ब्याज दरों में की गई कटौती की जानकारी शेयर बाजार को दी गयी। इस जानकारी में कहा गया कि, 'यह नई दर गुरुवार से लागू होगी। HDFC का कुल होम लोन पोर्टफोलियो करीबन 4 लाख करोड़ रुपए है। HDFC बैंक देश के बैंकिंग और NBFC सेक्टर में सस्ते ब्याज दरों को लागू करने के लिए हमेशा आगे रहती है।

घरों की कीमतों में आई गिरावट :

बताते चलें, घरों की कीमतों में इस समय कुछ कमी दर्ज की गई है, इसी के चलते ग्राहकों में घर खरीदने को लेकर जोश नजर आ रहा हैं। रिपोर्ट की मानें तो, घरों की मांग में इस साल भी तेजी रह सकती है। जबकि पिछले 6 महीनों में मुंबई, एनसीआर और बंगलुरू जैसे राज्यों में घरों की ज्यादा बिक्री हुई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT