HDFC Bank Interest Rate on FD : प्राइवेट सेक्टर के बैंक एक-दूसरे को टक्कर देने एके लिए अपने ग्राहकों के लिए एक से एक सेवाओं की पेशकश करते हैं। इसी कड़ी में प्राइवेट सेक्टर के HDFC Bank ने नए साल के मौके पर फिक्स्ड डिपॉजिट (fixed deposit) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया है। बैंक के इस फैसले से ग्राहकों को काफी खुशी मिली है।
HDFC बैंक ने दिया ग्राहकों को तोहफा :
दरअसल, प्राइवेट सेक्टर के HDFC Bank पिछले साल के दौरान से ही अपने ग्राहकों को कई खास सेवाएं देता आया है। वहीं, अब HDFC Bank ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों को बढ़ाने का फैसला करते हुए अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। हालांकि, बैंक की बढ़ी हुई दरें 1 दिसंबर 2021 से लागू की जा चुकी है। HDFC बैंक ने चुनिंदा अवधि पर दरों में 10 बेसिस प्वाइंट (bps) तक की बढ़ोतरी की है। इस फैसले के तहत बैंक में 7 दिन से लेकर 10 साल की अलग-अलग मैच्योरिटी के लिए डिपॉजिट कराया जा सकता है। इस मामले में विस्तार से जानकारी प्राप्त करने के लिए HDFC बैंक की वेबसाइट पर विजिट किया जा सकता है।
क्या होंगी ब्याज दरें :
HDFC बैंक की वेबसाइट के अनुसार, बैंक द्वारा -
7-14 और 15-29 दिन की डिपॉजिट पर रेग्युलर कस्टमर को 2.50% और सीनियर सिटीजन को 3% ब्याज ऑफर किया गया है।
3045, 46-60 और 61-90 दिन की मैच्योरिटी पर ब्याज दरें 3% तय की गई हैं।
सीनियर सिटीजन के लिए 3.50% की ब्याज दरें तय की गई हैं।
91 दिन से 6 महीने तक की FD पर 3.5%(सीनियर सिटीजन को 4%) ब्याज दरें तय की गई हैं।
6 महीने एक दिन से लेकर 1 साल की कम एफडी पर ब्याज दरें 4.4% (सीनियर सिटीजन को 4.9%) तय की गई हैं।
एक साल में मैच्योर होने वाली FD पर बैंक 4.9% (सीनियर सिटीजन को 5.40 %) ब्याज दरें तय की गई हैं।
ब्याज दरों में 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़त :
HDFC बैंक द्वारा दी गई जानकारी में कहा गया है कि,
एक साल एक दिन से लेकर 2 साल तक की FD पर ब्याज दरों में 0.10% की बढ़त की गई है। इस अवधि के डिपॉजिट पर अब 5% (सीनियर सिटीजन को 5.5%) ब्याज मिलेगा।
2 साल 1 दिन से 3 साल तक की FD पर 5.15% (सीनियर सिटीजन को 5.65%) की दर से ब्याज मिलेगा।
3 साल से 5 साल में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज दरों में भी बढ़ोतरी की है।
इन जमाओं पर 5.35% (सीनियर सिटीजन को 5.85 %), 5 साल एक दिन से 10 साल तक की मैच्योरिटी पर 5.50% (सीनियर सिटीजन को 6.25%) का ब्याज मिलेगा. ये ब्याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।