HDFC Bank ने RD पर ब्याज दरों को बढ़ा कर दिया ग्राहकों को बड़ा तोहफा  Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

HDFC Bank ने RD पर ब्याज दरों को बढ़ा कर दिया ग्राहकों को बड़ा तोहफा

HDFC Bank ने अपनी रिकरिंग ड‍िपॉज‍िट (RD) सर्विस पर दी जाने वाली ब्याज दरों को बढ़ा कर ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। हालांकि, बैंक यह नई दरें 17 मई, 2022 से लागू कर चुका है।

Author : Kavita Singh Rathore

HDFC Bank RD Interest Rates : अगर आप प्राइवेट सेक्टर के बैंक HDFC Bank और आईसीआईसीआई (ICICI Bank) बैंक के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके लिए खुशी की साबित हो सकती है। यदि आप बैंक की रिकरिंग ड‍िपॉज‍िट (RD) की सुविधा का इस्तेमाल करते हैं तो जान लें, ICICI बैंक के बाद HDFC Bank ने अपनी इस सर्विस (रिकरिंग ड‍िपॉज‍िट (RD)) पर दी जाने वाली ब्याज दरों को बढ़ा कर ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। हालांकि, बैंक यह नई दरें 17 मई, 2022 से लागू कर चुका है। कई लोगों को इस मामले की जानकारी न होने के कारण बैंक ने यह जानकारी आधिकारिक तौर पर दी है।

HDFC Bank की नई दरें :

दरअसल, आज प्राइवेट सेक्‍टर के बैंकों में लगातार बढ़ रही प्रतिस्पर्धा के चलते बैंक अपने ग्राहकों को एक से एक नई सेवा या कई तरह की छूट देने के प्रयास करती रहती है। इसी के चलते ही ICICI Bank बैंक के बाद अब HDFC Bank (एचडीएफसी बैंक) ने भी अपने करोड़ों ग्राहकों को खुश करने के लिए रिकरिंग ड‍िपॉज‍िट (RD) पर ब्याज दर को बढ़ाने का फैसला किया है। बता दें, इस फैसले के बाद क्या बदलाव आए है।

  • 27 महीने से लेकर 120 महीने की रिकरिंग ड‍िपॉज‍िट (RD) पर लागू क‍िया गया है। बैंक 6 महीने की RD पर 3.50% के ह‍िसाब से ब्‍याज देता रहेगा।

  • बैंक ने 27 महीने से 36 महीने में मैच्योर होने वाली RD पर ब्‍याज दर 5.20% से बढ़ाकर 5.40% कर दिया गया है।

  • 39 से 60 महीने में मैच्योर होने वाली RD पर ब्‍याज दर 5.45% से बढ़ाकर 5.60% कर दी है।

  • 90 से 120 महीने में मैच्योर होने वाली RD पर ब्‍याज दर 5.60% से बढाकर 5.75% कर दी है। इसमें बैंक द्वारा 15 आधार अंक का इजाफा किया गया है।

वर‍िष्‍ठ नागर‍िकों को दिए जाने वाली दर :

बता दें, इस बदलाव के बाद बैंक की तरफ से वर‍िष्‍ठ नागर‍िकों को दिए जाने वाली दर -

  • 6 महीने से 60 महीने की RD पर 0.50% एक्‍सट्रा प्रीमियम मिलना जारी रहेगा।

  • 5 से 10 साल तक की RD पर सीनियर सिटीजंस को 30 सितंबर, 2022 तक 0.50% के प्रीमियम के अलावा 0.25% का अतिरिक्त प्रीमियम दिया जाएगा।

बैंक वेबसाइट पर मौजूद जानकारी :

HDFC Bank की वेबसाइट द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 'वर‍िष्‍ठ नागर‍िकों को 0.25% का एक्‍सट्रा प्रीमियम दिया जाएगा। बैंक ने बताया है कि, यह लाभ केवल ऐसे ग्राहकों को म‍िलेगा जो 5 साल के लिए 5 करोड़ से कम की FD बुक करते हैं। यह ऑफर वर‍िष्‍ठ नागर‍िकों की तरफ से बुक की गई नई FD के अलावा रिनुअल पर भी लागू किया गया है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT