Sarvice Sector PMI Raj Express
व्यापार

कारोबारी गतिविधियों व बिक्री में नरमी के चलते फरवरी माह में सर्विस सेक्टर की ग्रोथ पड़ी सुस्त

कारोबारी गतिविधियों, बिक्री और नौकरियों में नरमी की वजह से भारत में फरवरी माह में सेवा क्षेत्र में गतिविधियां सुस्त दिखाई दी हैं।

Author : Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • पीएमआई की भाषा में 50 से अधिक अंक का अर्थ है गतिविधियों में विस्तार हो रहा

  • 50 से कम अंक होने का मतलब है संबंधित क्षेत्र में संकुचन की स्थिति व्याप्त है

  • पीएमआई का उपयोग विनिर्माण व सेवा क्षेत्र सेक्टर की स्थिति के आंकलन में होता है

राज एक्सप्रेस : कारोबारी गतिविधियों, बिक्री और नौकरियों में नरमी की वजह से भारत में फरवरी माह में सेवा क्षेत्र में गतिविधियां सुस्त पड़ गई हैं। एचएसबीसी इंडिया सेवा व्यवसाय गतिविधि सूचकांक फरवरी माह में 60.6 अंक पर रहा है, जो साल के पहले माह यानी जनवरी में 61.8 अंक के स्तर पर था। उल्लेखनीय है कि परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) एक मिश्रित सूचकांक होता है जिसका उपयोग मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर की स्थिति का आंकलन करने के लिए किया जाता है।

परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स या पीएमआई की भाषा में 50 से अधिक अंक का अर्थ है कि सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में विस्तार हो रहा है, जबकि 50 से कम अंक सेक्टर के संकुचन को दर्शाता है। एचएसबीसी की अर्थशास्त्री इनेस लैम ने कहा भारत की सेवा पीएमआई से पता चलता है कि सेवा क्षेत्र में विस्तार की गति जनवरी के मुकाबले फरवरी में कम हो गई है।

फरवरी में व्यावसायिक गतिविधि सूचकांक में यद्यपि कमी देखने को मिली है, लेकिन ऐतिहासिक रूप से यह मजबूत बना रहा है। भारत में सेवा कंपनियों को विदेश से मिलने वाले नए कारोबार में लगातार 13वें माह बढ़ोतरी देखने को मिली है। सर्वेक्षण के अनुसार भविष्य की व्यावसायिक गतिविधि के लिए सेवा कंपनियों का पूर्वानुमान सकारात्मक रहा है, हालांकि यह पहले के मुकाबले थोड़ा कमजोर पड़ गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT