Gautam Adani Raj Express
व्यापार

अडाणी समूह की 10 में 6 कंपनियों में तेजी, दो कंपनियों के शेयरों में दिखी 5 फीसदी की उछाल

अडाणी समूह हिंडनबर्ग के झटके से धीरे-धीरे निकलने का प्रयास कर रही है। समूह ने हाल के दिनों कई स्रोतों से फंड राइज किए हैं, ताकि मौजूदा प्रोजेक्ट जारी रहें।

Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • समूह की 10 में से 6 कंपनियों के शेयरों में तेजी, 2 में गिरावट 2 शेयर सपाट बंद

  • सबसे अधिक 5.23 फीसदी तेजी अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयरों में देखने को मिली

राज एक्सप्रेस । अरबपति उद्योगपति गौतम अदाणी की अगुआई वाले अडाणी समूह के शेयरों में आज तेजी देखने को मिली। बुधवार के कारोबार मे बीएसई पर सूचीबद्ध समूह की कुल 10 में से 6 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए। जबकि 2 कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी गई और 2 शेयर लगभग सपाट बंद हुए। सबसे अधिक तेजी अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयरों में दिखी, जो बीएसई पर 5.23 फीसदी उछलकर 855.95 रुपये के भाव पर बंद हुए।

4.63 फीसदी तेजी में बंद हुआ अडाणी ग्रीन

इसके बाद अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही, जो बीएसई पर 4.63 फीसदी की तेजी के साथ 1,006.15 रुपये के भाव पर बंद हुए। बाकी शेयरों की बात करें तो, अडाणी टोटल गैस के शेयर 1.75 फीसदी बढ़कर 644.70 रुपये के भाव पर बंद हुए। वहीं अडाणी पावर का शेयर 1.58 फीसदी की तेजी के साथ 347.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इसके अलावा अडाणी विल्मर के शेयरों में 0.64 फीसदी का उछाल आया और यह 352.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

सबसे अधिक गिरावट एसीसी में दिखाई दी

जबकि अडाणी पोर्ट्स का शेयर 0.24 फीसदी की तेजी के साथ 806.70 रुपये के भाव पर बंद हुए। अडाणी समूह के 2 शेयर आज सपाट भाव पर बंद हुए। सपाट बंद वाली समूह की कंपनियां अडाणी एंटरप्राइजेज (2,495.25 रुपये) और एनडीटीवी (214.45 रुपये) है। अड़ाणी समूह के दो शेयर बुधवार को लाल निशान में बंद हुए। इसमें सबसे अधिक गिरावट एसीसी के शेयरों में देखने में आई, जो 1.88 फीसदी टूटकर 2,044.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ। अंबुजा सीमेंट्स का शेयर 0.52 फीसदी गिरकर 437.70 रुपये के स्तर पर बंद हुए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT