Wheat Parchege Social Media
व्यापार

एक अप्रैल से शुरू होगी गेहूं की सरकारी खरीद, एफसीआई ने 5वीं ई-नीलामी में बेचा 11 लाख 88 हजार मीट्रिक टन गेहूं

केंद्र सरकार एक अप्रैल से गेंहू की सरकारी खरीद शुरू करेगी। गेहूं की फसल आने के पहले केंद्र सरकार ने मौजूदा स्टॅाक खत्म करने के प्रयास शुरु कर दिए हैं।

Aniruddh pratap singh

राज एक्सप्रेस। केंद्र सरकार एक अप्रैल से गेंहू की सरकारी खरीद शुरू करेगी। गेहूं की फसल आने के पहले केंद्र सरकार ने मौजूदा स्टॅाक खत्म करने के प्रयास शुरु कर दिए हैं। इसके लिए भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने 5वीं ई-नीलामी के माध्यम से 11.88 लाख मीट्रिक टन गेहूं बेचा है। भारतीय खाद्य निगम के 23 मण्डलों में स्थित 657 डिपो से कुल 11.88 लाख मीट्रिक टन गेहूं पर बोली आमंत्रित की गई। अगली ई-नीलामी 15 मार्च को आयोजित की जाएगी और एक अप्रैल से गेहूं खरीद की अवधि शुरू होने को देखते हुए सरकार ने 31 मार्च तक उठाव कार्य पूरा करने की अनुमति दी है। एक अप्रैल से सरकार नए गेंहू की खरीद शुरू करेगी।

अब तक 35.35.86 लाख मीट्रिक टन गेहूं बेचा

उल्लेखनीय है कि पहली ई-नीलामी 1 और 2 फरवरी 2023 को आयोजित की गई थी, जिसमें 9.13 लाख मीट्रिक टन गेहूं 1016 बोलीदाताओं को 2474 रुपये प्रति क्विंटल के औसत मूल्य पर बेचा गया था। 15 फरवरी 2023 को दूसरी नीलामी में 3.85 लाख मीट्रिक टन गेहूं 1060 बोलीदाताओं को 2338 रुपये प्रति क्विंटल के औसत मूल्य पर बेचा गया। इसके बाद 5.07 लाख मीट्रिक टन गेहूं तीसरी ई-नीलामी के माध्यम से 875 बोलीदाताओं को बेचा गया, जिसका औसत मूल्य 2173 रुपये प्रति क्विंटल रहा। इसके बाद चौथी ई-नीलामी के दौरान 5.40 लाख मीट्रिक टन गेहूं 1049 बोलीदाताओं को 2193.82 रुपयेल प्रति क्विंटल के औसत मूल्य पर बेचा गया। नीलामी के दौरान प्राप्त कीमत से यह पता चलता है कि बाजार मंदा हो गया है और यह औसतन 2200 रुपये प्रति क्विंटल से नीचे आ गया है। चौथी ई-नीलामी तक 23.47 लाख मीट्रिक टन गेहूं का स्टॉक बेचा जा चुका है, जिसके सापेक्ष 8 मार्च 2023 तक 19.51 लाख मीट्रिक टन गेहूं उठा लिया गया है।

15 मार्च को होगी अगली ई-नीलामी

पांचवी ई-नीलामी में प्राप्त अखिल भारतीय भारित औसत बिक्री मूल्य के मुकाबले 2140.28 रुपये/क्विंटल गेहूं के भंडार को अखिल भारतीय भारित औसत आरक्षित मूल्य 2197.91 रुपये/क्विंटल के दाम पर बेचा गया। 5वीं ई-नीलामी के बाद, खुला बाजार बिक्री योजना (घरेलू) के तहत गेहूं की कुल बिक्री 45 लाख मीट्रिक टन के कुल आवंटन के मुकाबले 28.86 लाख मीट्रिक टन तक पहुंच गई है। बिक्री ने पूरे देश में गेहूं और आटे की कीमत को कम करने के प्रयास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसके खुला बाजार बिक्री योजना (घरेलू) के तहत गेहूं की खुली बिक्री के लिए भविष्य की निविदाओं के साथ स्थिर रहने की संभावना है। अगली ई-नीलामी दिनांक 15 मार्च को आयोजित की जाएगी, क्योंकि आगामी एक अप्रैल से गेहूं की सरकारी खरीद अवधि शुरू हो रही है। इसको देखते हुए सरकार ने गेहूं उठाने की प्रक्रिया को 31 मार्च 2023 तक पूरा करने की अनुमति दी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT