राज एक्सप्रेस। देश में त्योहारी सीजन के शुरू होते ही प्याज सहित कई सब्जियों की कीमतों ने खाने का स्वाद बिगड़ना शुरू कर दिया है। इस त्योहारी सीजन में प्याज सहित हरी सब्जियों की कीमतों अचानक ही इस कदर बढ़ी है कि, इनकी कीमतों ने ग्राहकों पर कहर बरपाना शुरू कर दिया हैं। इसी के चलते सरकार को प्याज के स्टॉक पर लिमिट लगाने जैसा फैसला लेना पड़ा।
सरकार ने की स्टॉक लिमिट लागू :
दरअसल, कई शहरों में प्याज के दाम 80रुपए से शुरू होकर 100 रुपए प्रति किलो तक पहुँचती नजर आई। खबरों के अनुसार यह कीमते अभी भी लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। पिछले 2 दिन में 80 से 100 तक पहुंची। इन्ही बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के मकसद से केंद सरकार ने होलसेल और रिटेल कारोबारियों पर प्याज की स्टॉक लिमिट लागू कर दी है। सरकार द्वारा लागू की गई प्याज की स्टॉक लिमिट 31 दिसंबर तक लागू रहेगी।
उपभोक्ता मामलों की सचिव ने बताया :
उपभोक्ता मामलों की सचिव लीना नंदन ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि, 'इन नियमों के तहत रिटेल कारोबारी 2 टन तक प्याज का स्टॉक ले सकते हैं। जबकि, होलसेल कारोबारी को 25 टन प्याज का स्टॉक खरीद सकते हैं। इसके अलावा असम, आंध्र प्रदेश, बिहार, चंडीगढ़, हरियाणा, तेलंगाना और तमिलनाडु ने सेंट्रल बफर स्टॉक से प्याज खरीदने की इच्छा जताई है। यह राज्य सेंट्रल बफर स्टॉक से 8 हजार टन प्याज खरीदने जा रहे हैं। मंत्रालय को अन्य राज्यों के जवाब का इंतजार है।' इस बारे में जानकारी देते हुए उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्वीट कर लिखा,
उपभोक्ताओं को किफायती मूल्य पर प्याज उपलब्ध कराने के लिए PM नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार द्वारा अनेकों कदम उठाये गये हैं। इनमें प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध से लेकर, आयात के नियमों में ढील, और बफर स्टॉक से प्याज की आपूर्ति जैसे कदम शामिल हैं।पीयूष गोयल
सेंट्रल बफर स्टॉक से मिलेगी प्याज :
प्याज की कीमतों पर नियंत्रण रखने के मकसद से केंद्र सरकार ने सेंट्रल बफर स्टॉक खोला है।सरकार के अनुसार, राज्य सेंट्रल बफर स्टॉक से प्याज लेकर रिटेल में बेच सकते हैं। बताते चलें प्याज की कीमतों पर कोऑपरेटिव सोसायटी नैफेड के सचिव का कहना है कि, 'प्याज की कीमतों पर काबू पाने के लिए होलसेल मार्केट में बफर स्टॉक से आपूर्ति बिक्री शुरू कर दी गई है। इसके अलावा राजधानी दिल्ली में केंद्रीय भंडार और मदर डेयरी के सफल आउटलेट के जरिए रिटेल में सस्ती प्याज की बिक्री शुरू हो गई है। सरकार अब तक बफर स्टॉक से 30 हजार टन प्याज बाजार में उतार चुकी है। 2019-20 की रबी फसल के दौरान सरकार ने 1 लाख टन प्याज का बफर स्टॉक तैयार किया था।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।