Google Maps Add New Traffic Light Feature Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

Google Map में ऐड हुआ नया ट्रैफिक लाइट फीचर

Google Maps में एक नया फीचर ऐड किया है। जिसकी मदद से यूजर्स को ट्रैफिक सिग्नल के बारे में भी जानकारी हासिल कर सकेंगे। जल्द ही Google Maps का यह नया अपडेट फीचर सभी एंड्रॉयड यूजर के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। आपने बहुत बार रास्ता खोजने के लिए अपने स्मार्टफोन गूगल मैप्स (Google Maps) की मदद ली होगी। आपके अलावा आज भारत में लाखों-करोड़ों लोग Google Maps का इस्तेमाल रास्ता खोजने के लिए करते हैं। इसलिए इन सभी की जरूरतों को मद्देनजर रखते हुए कंपनी ने इसमें एक और नए फीचर को ऐड कर दिया है। Google Maps ने अपनी ऐप में रोड फीचर ट्रैफिक लाइट को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। चलिए देखें क्या है गूगल मैप्स में ऐड हुआ नया फीचर...

Google Maps का नया फीचर :

दरअसल, अपने यूजर्स की जरूरतों को देखते हुए IT क्षेत्र की दिग्गज कंपनी Google अपने Google Maps ऐप में आये दिन कोई न कोई फीचर ऐड करती रहती है। बीते महीनों में कंपनी ने देश की स्थिति देखते हुए कोरोना टेस्टिंग सेंटर बताने वाला फीचर ऐड किया था। वहीं, अब कंपनी ने Google Maps में एक नया फीचर ऐड किया है। जिसकी मदद से यूजर्स को ट्रैफिक सिग्नल के बारे में भी जानकारी हासिल कर सकेंगे। जल्द ही Google Maps का यह नया अपडेट फीचर सभी एंड्रॉयड यूजर के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

घटनाओं में कमी आने की उम्मीद :

इस नए फीचर्स के चलते Google Maps के यूजर्स मौके पर ही तुरंत ट्रैफिक सिग्नल्स के बारे जानकारी हासिल कर सकेंगे। इसके अलावा यदि कोई यूजर जाम में फंसने से बचना चाहता है तो वह इसमें देख सकेगा कि, ट्रैफिक सिग्नल रेड है या ग्रीन। इसके लिए यूजर्स को अपने Google Maps में ड्राइविंग के दौरान लाइव नेविगेशन फीचर ऑन करना होगा। यूजर्स के नेविगेशन फीचर को ऑन करते ही ट्रेफिक के बारे में भी जानकारी प्राप्त हो जाएगी। हालांकि, यह फीचर यूजर्स को ट्रैफिक लाइट की लाइव इन्फॉर्मेशन नहीं दे सकेगा। इस फीचर के ऐड होने से रेड लाइट जंप होने की घटनाओं में कमी आने की उम्मीद की जा रही है।

ट्रैफिक लाइट का आइकन :

बताते चलें, जैसे ही यूजर्स के एंड्राइड फोन में Google Maps में ट्रैफिक सिग्नल का फीचर अपडेट हो जाएगा। तुरंत ही यूजर्स को ट्रैफिक लाइट का आइकन अलग से दिखने लगेगा। इस आइकन में यूजर्स ट्रैफिक लाइट का कलर भी देख सकेंगे। यूजर्स को इस फीचर का फायदा तब सबसे अच्छे से मिलेगा, जब वह रोड पर होंगे और अपने आसपास के रास्ते के बारे में जानकारी पता करना चाहते होंगे। बता दें, इस फीचर को एपल पहले ही iOS 13 अपडेट के साथ लांच कर चुका है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT