एक त्रुटि के चलते Google को उठाना पड़ा 100 अरब डॉलर का नुकसान Social Media
व्यापार

एक गलती और Google को हुआ 100 अरब डॉलर का नुकसान

Google को बुधवार के दिन शेयर बाजार में लगभग 100 बिलियन डॉलर की अत्यधिक हानि पहुंची। जिसका कारण है कि Google के एक चैटबोट ने प्रमोशनल वीडियो में गलत जानकारी साझा कर दी थी।

Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। क्या अपने कभी सुना है कि, एक छोटी से गलती के कारण किसी को बहुत भारी नुकसान उठाना पड़ा हो ? अगर नहीं तो बता दें, ऐसा देश-दुनिया में सर्च इंजन के लिए जानी जाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी IT कंपनी Google के साथ हुआ है। जी हां, Google को बुधवार के दिन शेयर बाजार में लगभग 100 बिलियन डॉलर से भी अत्यधिक नुकसान उठाना पड़ा है। जिसका कारण सिर्फ एक छोटी सी गलती थी। हालांकि, जानकारी के नजरिए से देखा जाए तो इसे छोटी गलती नहीं माना जाएगा। क्योंकि, किसी को गलत जानकारी देना एक बड़ी ही गलती है। वहीं, इस गलती के तहत Google ने एक चैटबोट के प्रमोशनल वीडियो में गलत जानकारी साझा कर दी थी।

एक गलती के चलते हुआ Google को भारी नुकसान :

दरअसल, Google द्वारा चैटबोट के प्रमोशनल वीडियो में गलत जानकारी साझा करने की खबर बाहर आते ही, Google की मूल कंपनी, Alphabet के शेयर्स प्राइस में 9% की भारी गिरावट देखने को मिली। माना जा रहा है कि, Google के चैट बोट की प्रमोशनल वीडियो में कुछ स्पेस से संबंधित जानकारी साझा की थी। इस जानकारी में हुई गलती रायटर्स के द्वारा की गई बताई जा रही थी।

क्या था प्रमोशनल वीडियो में :

इस वीडियो में साझा किया गया कि, उपग्रह ने सबसे पहले पृथ्वी के सौर मंडल के बाहर किसी ग्रह की तस्वीर ली है। विज्ञापन में बर्ड संकेत देता है कि, जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप की गई सभी खोजो के बारे में मैं अपने नौ वर्ष के बच्चे को बता सकता हूं। बर्ड कई देने वाले उत्तरो के साथ प्रतिक्रिया करके अपना सुझाव देता है JWST का उपयोग पृथ्वी के सौर मंडल या एकसोप्लेनेट के बाहर किसी ग्रह की पहले तस्वीर लेने के लिए किया गया था। जबकि, एक्सोप्लेनेट्स की पहली तस्वीर वर्ष 2004 में यूरोपीय दक्षिणी वैधशाला के वेरी लार्ज टेलीस्कोप (वी एल टी) द्वारा खींची गई थी।

कब चला गलती का पता :

बर्ड की गलती का पता माउंट व्यू कैलिफोर्निया में स्थित गूगल द्वारा प्रेजेंटेशन के ठीक पहले ही चला। इसके कुछ गलती होने की खबर सामने आते ही तहलका मच गया। तमाम कोशिशों के बाद भी गूगल धरातल पर माइक्रोसॉफ्ट को पटकनी नही दे पा रहा है। वही, Microsoft का chatgpt मार्केट में धूम मचा रहा है। लगभग कुछ ही महीने में उसने 100 बिलियन अपने यूजर कंप्लीट कर लिए है। बता दें, Chatgpt काफी सटीक एवं एडिटेड information देने में सक्षम है ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT