राज एक्सप्रेस। IT सेक्टर की दुनियाभर में जानी जाने वाली कंपनी Google अपने यूजर्स की जरूरत को देखते हुए आए दिन ऐप्स को अपडेट करती रहती हैं। वहीं, अब कंपनी ने अपने Google Chrome में थोड़ा बदलाव किया है और यह अपडेट एंड्रॉयड ऐप यूजर्स के लिए पेश किया गया हैं। इस अपडेट के तहत यूजर्स को नई सुविधा मिलेगी।
Google Chrome में हुआ अपडेट :
दरअसल, एंड्रॉयड ऐप यूजर्स के लिए Google Chrome में वीडियो ट्यूटोरियल (Video Tutorial) देखने की सुविधा प्रदान करने के लिए देव और कैनारी चैनलों में वीडियो ट्यूटोरियल पेश किया जाएगा। फिलहाल इन चैनलों को Google Chrome डेवलपमेंट को ट्रैक करने वाली वेबसाइट क्रोम स्टोरी ने सबसे पहले इन वीडियो को दिखाया है। इसके बाद अब अगला नंबर एंड्रॉयड ऐप में पेश किया जाएगा। इस बारे में कंपनी ने एक रिपोर्ट जारी की है। इसके अनुसार Google Chrome एंड्रॉयड ऐप के लिए देव और कैनारी चैनलों में नया फ्लैग शामिल किया गया है।
कंपनी की रिपोर्ट :
रिपोर्ट में कहा गया है कि, एंड्रॉयड ऐप में भी इसे जल्द ही लागू किया जा सकता है। इसमें यूजर्स अपनी पसंद की भाषा चूज कर सकता है साथ ही इसमें शेयर का ऑप्शन भी दिया गया है। हालांकि, अभी यह कहना मुश्किल है कि, यह एंड्रॉयड ऐप में कब तक देखने को मिलेगा और कंपनी ने भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल क्रोम देव और कैनारी चैनलों में उपयोग किए गए वीडियो गूगल गो ऐप से लिए गए प्लेस-होल्डर वीडियो हैं। ट्यूटोरियल वीडियो की मुख्य स्क्रीन में यह पहले से मौजूद है।
फ्लैग को किया वीडियो ट्यूटोरियल नाम से पेश :
कंपनी द्वारा किये गए इस फ्लैग (अपडेट) को वीडियो ट्यूटोरियल नाम से पेश किया गया है। जब कंपनी इस फ्लैग को इनेबल करेगी, तब साइट शॉर्टकट के तहत एक नया कार्ड दिखाई देने लगेगा। यह क्रोम के नए पेज पर दिखाई देगा। इसमें कई वीडियो दिखाई देंगे, जिन्हें यूजर्स के लिए चलाया जा सकेगा। बता दें, Google Chrome इन वीडियो के खत्म होने के बाद यह संकेत देते हैं कि, Chrome को कैसे इस्तेमाल किया जाए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।