ब्लू डार्ट एक्सप्रेस  Raj Express
व्यापार

अच्छे Q4 नतीजों ने निवेशकों में भरा जोश, 7% चढ़ा ब्लू डार्ट एक्सप्रेस का शेयर

लॉजिस्टिक्स कंपनी ब्लू डार्ट एक्सप्रेस के शेयर में 6 मई को जमकर खरीदारी की गई है। इसकी वजह से कंपनी के मार्केट कैप में बढ़ोतरी देखने को मिली है।

Author : Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • निवेशकों ने आज ब्लू डार्ट एक्सप्रेस के शेयर में जमकर की खरीदारी

  • भारी खरीद की वजह से कंपनी के शेयरों में 7% की उछाल देखने को मिली

  • मार्च 2024 तिमाही के बेहतरीन नतीजों पर ब्रोकरेज ने व्यक्त किया संतोष

राज एक्सप्रेस । लॉजिस्टिक्स कंपनी ब्लू डार्ट एक्सप्रेस के शेयर में 6 मई को जमकर खरीदारी देखने को मिली है। ब्लू डार्ट एक्सप्रेस केक्वार्टर फोर नतीजों से उत्साहित निवेशकों ने आज ब्लू डार्ट एक्सप्रेस के शेयर में जमकर खरीदारी की। इसकी वजह से कंपनी के शेयरों में 7 फीसदी की उछाल देखने को मिली है। जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के बेहतरीन नतीजों पर ब्रोकरेज ने संतोष व्यक्त किया है। दो बडी ब्रोकरेज नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज और मोतीलाल ओसवाल ने ब्लू डार्ट के लिए 'बाय' रेटिंग को बरकरार रखा है। बता दें कि ब्लू डार्ट एक्सप्रेस अग्रणी एयर कार्गो वाहक है। यह भारत में 35,000 से अधिक स्थानों पर माल की सुरक्षित तरीके से डिलीवरी प्रदान करती है।

मार्च तिमाही में कंपनी ने की 77.78 करोड़ कमाई

ब्लू डार्ट एक्सप्रेस का शेयर आज सुबह बढ़त के साथ 6898.95 रुपये पर खुला। आज के कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर में पिछले बंद भाव से 7 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली। इसने 7300 रुपये का हाई बनाया। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 7,649.90 रुपये और निचला स्तर 5,490 रुपये है। इस तेजी की वजह से कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 17,269 करोड़ रुपये हो गया है। एक्सचेंज फाइलिंग में ब्लू डार्ट एक्सप्रेस का मार्च 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 77.78 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि, एक साल पहले मार्च तिमाही में यह 69.44 करोड़ रुपये था।

नुवामा को शेयर प्राइस में 24% उछाल की आशा

ब्लू डार्ट एक्सप्रेस की मार्च 2024 तिमाही में कुल आय बढ़कर 1,333.93 करोड़ रुपये हो गई है, जो मार्च 2023 तिमाही में 1,225.22 करोड़ रुपये थी। नुवामा का कहना है कि ब्लू डार्ट एक्सप्रेस रिकवरी ट्रैक पर है। नवामा ने उम्मीद जताई कि अगली तिमाहियों में कंपनी बेहतर प्रदर्शन करेगी। हाल के दिनों में नए जोड़े गए एयरक्राफ्ट, कंपनी के एयर पार्सल वॉल्यूम को बढ़ाएंगे। इससे कंपनी का लाभ बढ़ेगा। नुवामा ने ब्लू डार्ट एक्सप्रेस के लिए 'बाय' रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट प्राइस 8,462 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। यह बीएसई पर शेयर के 3 मई को बंद भाव से 24 प्रतिशत ज्यादा है।

मोतीलाल ओसवाल ने बरकरार रखी 'बाय' रेटिंग

दूसरी ओर, मोतीलाल ओसवाल को उम्मीद है कि साल 24-26 में ब्लू डार्ट का रेवेन्यू 17 प्रतिशत, एबिटा 32 प्रतिशत और शुद्ध मुनाफा 38 प्रतिशत के सीएजीआर से बढ़ सकता है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है। साथ ही टारगेट प्राइस 7,860 रुपये प्रति शेयर तय किया है। दूसरी ओर, एम्के ग्लोबल ने ब्लू डार्ट शेयर के लिए 'रिड्यूस' कॉल बरकरार रखी है। कंपनी ने इसके लिए 6400 रुपये प्रति शेयर का टारगेट तय किया है। वित्त वर्ष 2024 में ब्लूडार्ट एक्सप्रेस की कुल आय बढ़कर 5318.67 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 5204.26 करोड़ रुपये थी।

ब्लू डार्ट की 54 % से ज्यादा है बाजार हिस्सेदारी

बीते वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान ब्लू डार्ट एक्सप्रेस का शुद्ध मुनाफा 301.01 करोड़ रुपये रहा हैब्यू डार्ट एक्सप्रेस की भारत के एयर एक्सप्रेस मार्केट में हिस्सेदारी 54 प्रतिशत से ज्यादा है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए शेयरधारकों को 25 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का फैसला किया है। इस पर कंपनी की सालाना आम बैठक में शेयरधारकों से मंजूरी ली जाएगी। बैठक में मंजूरी के 30 दिन बाद डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा। ब्लू डार्ट एक्सप्रेस की सालाना आम बैठक 19 जुलाई को होने वाली है।

डिस्क्लेमर: राजएक्सप्रेस.कॉम अपने पाठकों को निवेश से जुड़ी सलाह नहीं देता है। राजएक्सप्रेस.कॉम पर प्रकाशित शेयर बाजार से संबंधित विश्लेषण विशेषज्ञों की राय पर आधारित होते हैं। हमारा आपको सुझाव है कि शेयर बाजार अत्यन्त जोखिम के अधीन है। इस लिए शेयर बाजार में निवेश हमेशा किसी सर्टिफाइड निवेश सलाहकार की मदद से ही करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT