राज एक्सप्रेस। देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। इसी बीच रूस और यूक्रेन विवाद के चलते कई चीजे महंगी होने की उम्मीद की जा रही है। जहां क्रूड ऑयल (कच्चे तेल) की कीमतें बढ़ने से पेट्रोल डीजल की कीमतें भी बढ़ने की बात सामने आई है। ऐसे में यह साल लोगों के लिए काफी महंगा साबित हो सकता है, लेकिन इसी बीच शादियों के जारी सीजन के बीच सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में गिरवाट से महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान सी आगयी है। हालांकि, चांदी की कीमत में बढ़त दर्ज हुई है।
सोने की कीमतों में गिरावट :
दरअसल, देश में जहां हर चीज महंगी हो रही है सीए में सर्राफा बाजार में कीमती धातु यानी सोने की कीमत में गिरावट से लोगों को कुछ राहत मिल रही है। आज बुधवार को देश की राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत में 126 रुपये की कमी दर्ज हुई है। इस गिरावट के बाद सोने की कीमत 49,960 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। जबकि, पिछले कारोबारी दिन में कीमती पीली धातु सोने की कीमत 50,086 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करती नजर आई थी।
चांदी की कीमत :
जहां, आज सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, दूसरी तरफ चांदी की कीमत में मामूली से बढ़त दर्ज की गई है। इस बढ़त के बाद बुधवार को चांदी की कीमत 63,939 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंची है। जबकि, पिछले कारोबारी सत्र में 63,916 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। सोने चांदी की कीमत में यह घट-बढ़ रूपये में आई मजबूती के चलते दर्ज हुई है।
रुपया हुआ मजबूत :
जहां, रूस और यूक्रेन मामले के चलते महंगाई की उम्मीद की जा रही है। वहीं, आज रुपया 25 पैसे की मजबूत होता नजर आया। इस मजबूती के साथ 1 रुपया 74.59 डॉलर प्रति डॉलर पर पहुंच गया है। इस मामले में HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि, 'दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में कॉमेक्स सोने की कीमतों में गिरावट और रुपये की मजबूती के साथ कमी आई है। वैश्विक बाजारों में, सोने की कीमत 1,896 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस हो गई, जबकि चांदी मामूली रूप से 24.11 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस हो गई।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।