Investing in gold gives excellent results Raj Express
व्यापार

निवेश का सबसे बेहतरीन विकल्प माना जाता है सोना, हर स्थिति में आपको देता है अच्छा रिटर्न

भारतीयों की सोने में खास दिलचस्पी होती है। वे सोना खरीदने को शुभ मानते हैं। इसके अलावा यह निवेश का भी अच्छा विकल्प है।

Author : Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • भारतीयों की सोने में खास दिलचस्पी होती है

  • यहां सोना खरीदना काफी शुभ माना जाता है

  • साथ यह निवेश का सबसे अच्छा विकल्प भी है

राज एक्सप्रेस। भारतीयों की सोने में खास दिलचस्पी होती है। यहां सोना खरीदना काफी शुभ माना जाता है। इसके अलावा यह निवेश का भी अच्छा विकल्प है। अगर आप भी निवेश करने के किसी विकल्प पर विचार कर रहे हैं तो आपको सोने में निवेश करने पर विचार करना चाहिए। दरअसल, विशेषज्ञ भी सुझाव देते हैं कि निवेश कभी भी किसी एक स्कीम में नहीं किया जाना चाहिेए, आपको अन्य चीजों में भी निवेश करना चाहिए।

ऐसे में अगर आप अपने पोर्टफोलियो में सोना रखने का विकल्प चुनते हैं तो यह आपके लिए लाभ का ही सौदा साबित होगा। आइए जानने की कोशिश करते हैं कि सोने में निवेश के क्या फायदे हैं। सोने की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। आज जो सोना 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है, उसकी कीमत 10 साल पहले लगभग 50 हजार रही होगी।

मान लीजिए आपने दस साल पहले सोने में निवेश किया होता तो आज आपको 10 हजार रुपए का रिटर्न मिलता। इस आंकड़े से आप समझ सकते हैं कि सोने में निवेश कितना फायदेमंद हो सकता है। सोना बेहद उपयोगी है। यदि आप सोने में निवेश करते हैं तो आपको अच्छा खासा रिटर्न तो मिलता ही है, और अगर किसी आपात स्थिति में आप को पैसे की कोई जरूरत पड़ जाती है तो आप सोना गिरवी रखकर लोन ले सकते हैं।

आपने देखा होगा जब भी भू-राजनीतिक (युद्ध) उथल-पुथल देखी जाती है तो उस समय सोने की कीमतों में तेजी देखी जाती है। सोना एक तरह की सबसे सुरक्षित संपत्ति है। अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपको वहां मौजूद जोखिमों की वजह से डर लग सकता है, लेकिन यदि आपने सोने में निवेश किया है तो आपको निश्चित रिटर्न मिलता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT