Gold-Silver Price : जहां, देश में कोरोना और रूस-यूक्रेन के बीच की जंग अभी भी जारी है। युद्ध और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में जारी उतार-चढ़ाव के बीच भारत समेत दुनियाभर के सर्राफा बाजार में अस्थिरता देखने को मिल रही है। वहीं, यह साल लोगों के लिए काफी महंगा साबित हो रहा है। इस साल के पहले महीने से ही अब तक देश में कीमती धातुओं में कई बार बढ़त दर्ज की गई है। वहीं, इन सबके बीच सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट से काफी खुशी का माहौल देखा गया। क्योंकि आज सोमवार को फिर सोने की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, चांदी की कीमत में बढ़त दर्ज हुई है।
सोने की कीमत में दर्ज हुई गिरावट :
जी हां, यदि आपके घर में भी जल्द किसी की शादी होने वाली है तो, बिना देर किए सोने के आभूषण खरीद लें, क्योंकि आज सोमवार को सोने में दर्ज हुई गिरावट के बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई रेट से 7 हजार रूपये से ज्यादा सस्ता हुआ है। इस सप्ताह कली शुरुआत यानि आज सोमवार को भारत के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत अपने ऑल टाइम हाई रेट 55,400 रुपये प्रति दस ग्राम से 7,550 रुपये सस्ती हो गई है। इस मामले में गुड रिटर्न की वेबसाइट द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, आज सुबह दिल्ली में कैरेट के हिसाब से सोने की कीमत इस प्रकार रही।
22 कैरेट सोने की कीमत 47,850 रुपये प्रति दस ग्राम
24 कैरेट सोने की कीमत 52,200 रुपये प्रति 10 ग्राम
शनिवार को सोने की कीमतें :
बताते चलें, शनिवार की कीमत से तुलना करके यदि सोने की कीमत देखी जाए तो सोमवार को 22 कैरेट सोने की कीमत में 100 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत में 110 रुपये की बढ़त दर्ज हुई है, लेकिन इसक बाद भी सोने की कीमत अपने ऑल टाइम हाई से सस्ती हुई है।
22 कैरेट सोने की कीमत 47,750 रुपये प्रति दस ग्राम
24 कैरेट गोल्ड की कीमत 52,090 रुपये प्रति दस ग्राम
चांदी की कीमत :
गुड रिटर्न वेबसाइट द्वारा सामने आई जानकारी के अनुसार, सोमवार को चांदी की कीमत में बढ़त दर्ज हुई है। हालांकि, चांदी की कीमत में यह बढ़त बहुत ही मामूली सी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।