सोने-चांदी के आभूषण खरीदने का सुनहरा मौका, आज गिरी कीमतें Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

सोने-चांदी के आभूषण खरीदने का सुनहरा मौका, आज गिरी कीमतें

यदि आपके घर में भी जल्द किसी की शादी होने वाली है तो, बिना देर किए सोने-चांदी के आभूषण खरीद लें, क्योंकि आज फिर सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखें को मिली है।

Author : Kavita Singh Rathore

Gold-Silver Price : जहां, देश में कोरोना और रूस-यूक्रेन के बीच की जंग अभी भी जारी है। इन 90 दिनों से जारी युद्ध और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में जारी उतार-चढ़ाव के बीच भारत समेत दुनियाभर के सर्राफा बाजार में अस्थिरता देखने को मिल रही है। वहीं, यह साल लोगों के लिए काफी महंगा साबित हो रहा है। इस साल के पहले महीने से ही अब तक देश में कीमती धातुओं में कई बार बढ़त दर्ज की गई है। वहीं, इन सबके बीच सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट से काफी खुशी का माहौल देखा गया। जी हां, यदि आपके घर में भी जल्द किसी की शादी होने वाली है तो, बिना देर किए सोने के आभूषण खरीद लें, क्योंकि आज फिर सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखें को मिली है।

सोना-चांदी हुआ सस्ता :

बता दें, इन दिनों सोना और चांदी की कीमत में काफी बढ़त दर्ज की जा रही थी, इसके बाद भी मंगलवार को सोने की कीमत में गिरावट दर्ज हुई और इस गिरावट के बाद सोना 51000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 62000 रुपये प्रति किलो पर बिकती नजर आए। हालांकि, यह कीमत अब सोने की अपने ऑलटाइम हाई से करीब 4900 रुपये और चांदी 18000 रुपये सस्ते में मिल रही है। इसलिए यह सोना-चांदी खरीदने का काफी अच्छा मौका है।

सोने-चांदी की कीमत :

सोने-चांदी की कीमत की बात करें तो, सोमवार को सोने के दाम में 290 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई, जबकि चांदी 202 रुपये प्रति किलो पर थी। वहीं, मंगलवार यानि आज सोने की कीमत (Gold Price Today) 290 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 51,317 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, चांदी की बात करें तो, सोमवार को चांदी (Silver Price Today) 202 रुपये महंगा होकर 62,206 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। इससे पहले शुक्रवार को चांदी (Silver Price) 917 रुपये महंगा होकर 62,004 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

सोमवार को ये थी सोने की कीमत :

  • 24 कैरेट सोना 290 रुपये महंगा होकर 51317रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

  • 23 कैरेट वाला सोना 289 महंगा होकर 51112 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

  • 22 कैरेट वाला सोना 265 महंगा होकर 47006 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

  • 18 कैरेट वाला सोना 218 रुपये महंगा होकर 38488 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

  • 14 कैरेट वाला सोना 169 रुपये महंगा होकर 30020 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT