राज एक्सप्रेस। अगर आप कहीं जाने के लिए हवाई यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो, यह खबर आपके काम की हो सकती है। पिछले साल काफी नुकसान उठाने के बाद एविएशन सेक्टर की एयरलाइन्स कंपनियां अब नुकसान से उभर चुकी हैं। इस बात का अंदाजा कुछ इस तरह लगाया जा सकता है क्योंकि, अब एयरलाइन्स कंपनियों ने अपने यात्रियों के लिए ऑफर की पेशकश करना शुरू कर दी है। इसी कड़ी में प्राइवेट एयरलाइन गोफर्स्ट (GoFirst) ने बेंगलुरू से शुरू होने वाली उड़ानों पर फिर से 'मुफ्त सीटें और भोजन' का ऑफर शुरू कर दिया है।
GoFirst का खास ऑफर :
दरअसल, एयरलाइन्स कंपनियां हमेशा से ही अपने यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए कई खास ऑफर्स की पेशकश करती ही आई हैं, लेकिन कोरोना और इसके कई अनेक वेरिएंट्स ने इस सेक्टर को काफी पछाड़ दिया था। चूँकि, अब जब माहौल पहले से काफी सामान्य हो चुका है और लगभग सभी सेक्टर्स पटरी पर लोट आये हैं तब एयरलाइन्स कंपनियां भी रफ़्तार पकड़ती नजर आरही है। इसी बीच प्राइवेट एयरलाइन कंपनी GoFirst ने बेंगलुरू से शुरू होने वाली उड़ानों पर ‘मुफ्त सीटें और भोजन’ (free seats & meals) का ऑफर देना शुरू कर दिया है। हालांकि, यह कुछ चुनिंदा उड़ानों पर ही दिया जाएगा। यदि आप भी बेंगलुरू में रहते हैं और आप भी GoFirst से कहीं जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपको भी फ्री सीट और फ्री मील का ऑफर मिल सकता है।
GoFirst का ट्वीट :
यदि आपको इससे ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप ज्यादा जानकारी के लिए GoFirst की ऑफिशियल वेबसाइट www.flygofirst.com पर विजिट कर सकते हैं। हालांकि, GoFirst ने ट्वीट कर ऑफर की जानकारी देते हुए लिखा है कि, 'बेहतर क्या है? एक शानदार यात्रा या मुफ्त सीटें और भोजन? खैर, दोनों! #Bengaluru से चुनिंदा उड़ानों पर आकर्षक ऑफर। वह बेंगलुरू से देशभर के विभिन्न गंतव्यों के लिए उड़ान भरने वाले यात्रियों के लिए विशेष ऑफ़र पेश कर रहे हैं! अब बेंगलुरू से उड़ान भरते समय शानदार यात्रा का अनुभव करें। कंपनी ने बेंगलुरू से मुंबई, दिल्ली, रांची, वाराणसी, कोलकाता, लखनऊ और पुणे के लिए उड़ान भरने वाले यात्रियों के लिए मुफ्त सीट और मुफ्त भोजन का ऑफर दिया है।'
कंपनी का कहना :
कंपनी का कहना है कि, 'यह ऑफर non-transferable होगा, यानी इस ऑफर के तहत बुक कराई गई टिकट को किसी और के नाम ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है, यह टिकट ना तो ट्रांसफर किया जा सकता है और ना ही टिकट रद्द कराने पर रिफंड दिया जाएगा। गोफर्स्ट एयरलाइन बेंगलुरू फ्लाइट्स के प्रमोशन के लिए यह ऑफर दे रही है।' बताते चलें, कंपनी का यह ऑफर 16 दिसंबर से 10 जनवरी, 2022 तक ही मौजूद रहेगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।