GoAir's senior executive found guilty of sexual harassment Kavita Singh Rathore - RE
व्यापार

GoAir के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी पाए गए यौन उत्पीड़न के दोषी

GoAir एयरलाइन का एक वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी यौन उत्पीड़न का दोषी पाए गए हैं। कॉरपोरेट कम्यूनिकेशंस और पब्लिक रिलेशंस विभाग की महिला की शिकायत पर यह खुलासा हुआ।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। आजकल देश में आये दिन महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न जैसे मामले सामने आ रहे हैं। ज्यादातर इस तरह के मामलों में जो अपराधी पाए जाते है, उनका बैकग्राउण्ड कोई खास नहीं होता है, लेकिन अब एक यौन उत्पीड़न का ऐसा मामला सामने आया है। जिसमें GoAir एयरलाइन का एक वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी यौन उत्पीड़न के दोषी पाए गए हैं। इस मामले का इस मामले का खुलासा एक महिला की शिकायत पर जांच के आधार पर हुआ।

GoAir के वरिष्ठ कार्यकारी पाए गए दोषी :

दरअसल, GoAir एयरलाइन का एक वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी यौन उत्पीड़न का दोषी पाए गए हैं। कॉरपोरेट कम्यूनिकेशंस और पब्लिक रिलेशंस विभाग की महिला कर्मचारियों ने अपने साथ गलत होने की शिकायत GoAir की आंतरिक जांच एजेंसी को की थी। जब एजेंसी द्वारा जांच की गई तो, जानी-मानी एयरलाइन कंपनी GoAir एयरलाइन के एक वरिष्ठ कार्यकारी यौन उत्पीड़न के दोषी पाए गए है। एयरलाइन द्वारा इस मामले की जांच अभी जारी है।

महिला की शिकायत :

खबरों के अनुसार, कॉरपोरेट कम्यूनिकेशंस और पब्लिक रिलेशंस विभाग में कार्यरत एक महिला कर्मचारी ने बताया कि, किस प्रकार GoAir एयरलाइन का एक वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी ने उसके साथ गलत कर यौन उत्पीड़न की वारदात को अंजाम दिया।

GoAir के प्रवक्ता ने बताया :

GoAir एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया कि, 'GoAir सभी को समान अवसर देता है और हम एक ऐसे काम के माहौल को बढ़ावा देने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं जो, हमारी महिला कर्मचारियों के पेशेवर विकास के लिए अनुकूल है और संगठन के भीतर सभी स्तरों पर अवसर की समानता को प्रोत्साहित करता है। उन्होंने आगे कहा, कंपनी के पास ऐसे मामलों की जांच करने और उचित उपाय करने के लिए एक समिति सहित यौन उत्पीड़न नीति भी है। महिला कर्मचारियों के लिए माहौल अनुकूल हो, यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए कंपनी प्रतिबद्ध है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT