GoAir Go Fly Sale Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

Go Air की सेल के साथ पूरा करें हवाई यात्रा का सपना

अब हवाई सेवा प्रदान करने वाली कंपनी 'GoAir' लेकर आ गई है अपनी सस्ती फ्लाइट टिकट वाली सेल। तो, जल्दी से बुकिंग कर करें अपना हवाई यात्रा करने का सपना पूरा।

Author : Kavita Singh Rathore

हाइलाइट्स :

  • Go Air की सेल के साथ पूरा करें हवाई यात्रा का सपना

  • कंपनी लेकर आ गई है अपनी सस्ती फ्लाइट टिकट वाली सेल

  • "GoAir Go Fly Sale" में किराये की शुरूआती कीमत मात्र 957 रुपये

  • 11 मार्च से 15 अप्रैल के बीच होंगी यात्राएं

राज एक्सप्रेस। यदि आपका हवाई यात्रा करने का सपना अभी भी अधूरा है तो उसे पूरा करें हवाई सेवा प्रदान करने वाली कंपनी 'GoAir' के साथ, क्योंकि, अब Go Air कंपनी लेकर आ गई है अपनी सस्ती फ्लाइट टिकट वाली सेल। कंपनी की "GoAir Go Fly Sale" के तहत प्लेन का एक व्यक्ति का एक तरफ का किराया 957 रुपये।

सेल से जुड़ी जानकारी :

कंपनी की सस्ती फ्लाइट टिकट वाली सेल "GoAir Go Fly Sale" कल (24 फरवरी) से शुरू हुई है और कल तक रहने वाली है अर्थात यदि आप बुकिंग करना चाहते हैं तो आपक पास अभी भी 2 दिन (26 फरवरी) तक का समय है। इस सेल के तहत घरेलू रूट के लिए किराये की शुरूआती कीमत मात्र 957 रुपये और इंटरनेशनल रूट के लिए 5,295 रुपये है। बताते चलें कि, इन सेल के तहत 3 दिन में हुई बुकिंग की यात्रा 11 मार्च से 15 अप्रैल, 2020 के बीच होंगी। यदि आप इस समय अवधि में कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो ध्यान रहे आपके पास बुकिंग करने के लिए मात्र 26 फरवरी की रात 12 बजे तक का समय है।

टिकिट का एक तरफ का किराया :

  • अहमदाबाद से इंदौर के बीच का किराया 957 रुपये

  • बेंगलुरु से कोलंबो का किराया 5,295 रुपये

  • कोच्चि से बेंगलुरु का किराया 1,059 रुपये

  • कोलकाता से भुवनेश्वर का किराया 1,529 रुपये

  • इंदौर से नई दिल्ली का किराया 1,543 रुपये

  • पुणे से बेंगलुरु का किराया 1,590 रुपये

  • मुंबई से बेंगलुरु का किराया 1,654 रुपये

  • हैदराबाद से गोवा का किराया 1,659 रुपये

  • अबुधाबी से कन्नूर का किराया 5,626 रुपये

  • दिल्ली से बैंकाक का किराया 6,232 रुपये

  • मुंबई से बैंकाक का किराया 6,258 रुपये

  • अबुधाबी से मुंबई का किराया 6,286 रुपये

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT