राज एक्सप्रेस। देश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन को को काफी बार बढ़ाने का फैसला लिया गया था, जिसके चलते रेलवे और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सभी तरह की हवाई उड़ानों को भी काफी समय तक रद्द रखना पड़ा था। हालांकि, अब कोरोना संकट के बीच ही जरूरतों को देखते हुए कई एयरलाइन कंपनियों द्वारा अपनी-अपनी फ्लाइट्स का संचालन शुरू कर दिया गया है। हालांकि, अभी भी सभी फ्लाइट्स चलना शुरू नहीं हुई है परन्तु धीरे-धीरे शुरू की जा रही है। वहीं, अब एयरलाइन कंपनी GoAir ने 100 से अधिक उड़ानें जोड़ने का ऐलान किया है।
GoAir का ऐलान :
दरअसल, भारत की कुछ प्राइवेट एयरलाइंस कंपनियों ने घरेलू और विदेशी उड़ानों का संचालन शुरू कर दिया है। वहीं, अब GoAir एयरलाइंस ने भी अपने घरेलू उड़ानों के नेटवर्क में 100 से अधिक नई यात्राएं शुरू करने की घोषणा कर दी है। इन उड़ानों का संचालन 5 सितंबर यानि आज से शुरू हो चुका है। इस मामले में कंपनी ने बयान जारी कर कोरोना काल से पहले की तुलना करते हुए छमता बढ़ाने की बात कही है। कंपनी का कहना है कि,
'परिचालन के मामले में 21 सितंबर तक कोरोना काल से पहले की तुलना में 45% क्षमता तक पहुंच जाने की उम्मीद है। इसके अलावा 15 अक्टूबर तक कंपनी 60% क्षमता के साथ परिचालन शुरू करेगी।'GoAir एयरलाइंस
इन शहरों से भरेंगी उड़ान :
बताते चलें, GoAir एयरलाइंस को एक किफायती सेवाएं देने वाली कंपनियों में शामिल किया जता है। कंपनी ने शनिवार को अपने घरेलू नेटवर्क में 100 से अधिक नई उड़ानें जोड़ने की घोषणा के साथ ही उन शहरों के नाम भी बताए जहां से फ्लाइट्स उड़ने भरेंगी। इन शहरों में मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई, अहमदाबाद, हैदराबाद, कोलकाता, पुणे, लखनऊ, नागपुर, वाराणसी, जयपुर, पटना, रांची, गुवाहाटी, चंडीगढ़, श्रीनगर, लेह और जम्मू से नए कनेक्शन शामिल है।
GoAir के CEO का कहना :
दरअसल, GoAir एयरलाइंस को उम्मीद है कि 21 सितंबर तक कंपनी की कैपेसिटी कोरोना कल के पहले की कैपेसिटी तक 45% पर पहुंच जाएगी। इस बारे में GoAir के CEO कौशिक खोना ने अपना बयान देते हुए कहा कि, 'घरेलू विमानन उद्योग की स्थिति धीरे-धीरे सुधर रही है। कई राज्यों की ओर से यात्रा पर अंकुश हटाए जाने के बाद इसमें और सुधार की उम्मीद है। ये नई उड़ानें हमारे घरेलू नेटवर्क को और मजबूत करेंगी। इससे हमारे ग्राहकों को अपनी यात्रा की योजना बनाने के लिए अतिरिक्त विकल्प मिलेगा।'
GoAir के CEO कौशिक खोना ने आगे कहा कि, 'महत्वपूर्ण बात यह है कि गोएयर 5 सितंबर से शुरू होने वाली किसी भी उड़ान को रद्द नहीं करेगा, ताकि ग्राहकों को असुविधा का सामना ना करना पड़े। अगर भविष्य में ऐसा होता भी है तो हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि ग्राहक को उनका पैसा रिफंड किया जाए।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।