GitHub Layoff Worker : पहले एक समय था जब बड़ी बड़ी कंपनियों में खुद को सुरखित मानते थे, लोगों की एसी सोच बन गई थी कि, किसी भी MNC कंपनी में जॉब लग जाए तो, लाइफ सेट रहेगी, लेकिन पिछले साल से जी तरह दुनियाभर से लगातार छंटनी की खबरें सामने आरही हैं। उसको देख कर लगता है कि, किसी भी कंपनी में जॉब सिक्योर नहीं है। क्योंकि, बीते साल से एक से एक कंपनियां छंटनी कर चुकी है। वहीँ, अब भी अलग अलग कंपनियों से छंटनी की जानकारी दी जा रही है। इसी बीच दूसरी सबसे बड़ी डेवलपर ओपन सोर्स डेवलपर प्लेटफॉर्म 'गिटहब' (GitHub) भी छंटनी की राह अपनाती नजर आई। जी हां, कंपनी ने इस छंटनी के तहत पूरी इंजीनियरिंग टीम को ही नौकरी से निकाल कर बाहर का दरवाजा दिखा दिया है।
GitHub ने की छंटनी :
दुनियाभर के लगभग हर सेक्टर्स से छंटनी की खबर सामने आ रही हैं। ऐसे में अब कुछ ही कंपनियां एसी हैं, जहां से अब तक छंटनी की खबर सामने नहीं आई थी। इन्हीं में शामिल माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के स्वामित्व वाली एक कंपनी 'गिटहब' (GitHub) से भी अब छंटनी की खबर आ गई है। ज्यादातर कंपनियां इस तरह के कदम नुकसान के चलते उठा रही हैं। हालांकि, GitHub ने यह नहीं बताया है कि, कंपनी ने यह कदम क्यों उठाया है। कंपनी ने सिर्फ यह जानकारी दी है कि, कंपनी ने अपने कुल 142 इंजीनियरों को नौकरी से बाहर निकाल दिया है। इस प्रकार कंपनी ने भारत में काम कर रही पूरी इंजीनियरिंग टीम का ही कंपनी से सफाया कर दिया है। बता दें, कंपनी निकाले गए कर्मचारियों को दो महीने की सैलरी भी देगी।
GitHub के प्रवक्ता ने बताया :
GitHub के एक प्रवक्ता ने बताया कि, 'फरवरी में साझा की गई पुनर्गठन योजना के तहत, "कार्यबल में कटौती आज की गई। यह अल्पावधि में हमारे व्यवसाय के स्वास्थ्य की रक्षा करने और हमें आगे बढ़ने वाली हमारी लॉन्ग-टर्म स्ट्रेटिजी में निवेश करने की क्षमता प्रदान करने के लिए कठिन लेकिन आवश्यक निर्णयों और पुनसर्ंरचना का हिस्सा था।" उधर GitHub कंपनी के CEO थॉमस डोहमके ने कर्मचारियों को ईमेल भेज कर कहा कि,
"हर कारोबार के लिए सतत विकास जरूरी है। आज, हम 100 मिलियन डेवलपर्स का घर हैं और हमें कल की दुनिया के लिए डेवलपर-फस्र्ट इंजीनियरिंग सिस्टम बनना चाहिए। हमें अपने ग्राहकों को गिटहब के साथ बढ़ने और फलने-फूलने में मदद करना जारी रखना चाहिए, हर दिन उनका समर्थन करते हुए उनकी क्लाउड अपनाने की यात्रा को तेज और सरल बनाना चाहिए। दुर्भाग्य से, इसमें ऐसे बदलाव शामिल होंगे, जिसके चलते वित्त वर्ष 2023 के अंत तक गिटहब के कर्मचारियों की संख्या में 10 प्रतिशत तक की कमी आएगी। मैंने 18 जनवरी को जो हायरिंग पॉज की घोषणा की थी, वह प्रभावी है।"थॉमस डोहमके, GitHub CEO
छंटनी से पहले तक थे 3,000 कर्मचारी :
बताते चलें, Microsoft ने भी Bellevue and Redmond में सुरक्षा कार्यों से संबंधित 559 लोगों को बाहर का दरवाजा दिखा दिया है। इसके बाद छंटनी की कुल संख्या 2,743 हो गई है। उधर GitHub में हुई छंटनी से पहले तक कंपनी में लगभग 3,000 कर्मचारी थे। बता दें, इंजीनियरिंग/डेवलपर टीमों के बीच वैश्विक तकनीकी छंटनी पर नजर रखने वाले टेक लेखक गेर्गली ओरोज ने इस छंटनी को लेकर कहा है कि, "भारत में GitHub की पूरी टीम को एक साथ जाने के लिए कहा गया है। हम 100 इंजीनियरों की बात कर रहे हैं। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि टीम अन्य स्थानों की तुलना में छोटी थी, जिसके पास कम प्राथमिकता वाले काम थे।GitHub इंडिया के इंजीनियरों के साथ बात करने के बाद छंटनी की पुष्टि की।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।