राज एक्सप्रेस। देश में कोरोना वायरस की चपेट में आने से कई कंपनियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं, मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री अपने Jio प्लेटफ्रॉम के द्वारा कोरोना संकट के बीच भी लगातार एक के बाद एक बड़ी डील साइन करती जा रही है। कंपनी ने बीते दिनों फेसबुक और सिल्वर लेक और अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्म विस्ता इक्विटी के डील साइन की थी। वहीं, अब रिलायंस के Jio प्लेटफ्रॉम की नई डील की खबर सामने आई है। इस डील के तहत कंपनी की जनरल अटलांटिक के साथ डील हुई है।
जनरल अटलांटिक और Jio प्लेटफ्रॉम की डील :
दरअसल, इस लॉकडाउन के दौरान ही मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस के Jio प्लेटफॉर्म्स ने जनरल अटलांटिक के साथ एक नई डील साइन की है। जिसके तहत जनरल अटलांटिक ने Jio प्लेटफॉर्म्स में 6,598.38 करोड़ रुपये का निवेश किया है। बता दें यह कंपनी की चार हफ्तों में हुई चौथी बड़ी डील है। इसके अलावा जनरल अटलांटिक का द्वारा किया गया निवेश पूरे एशिया का सबसे बड़ा निवेश है। बता दें, यह निवेश RIL की 1.34% हिस्सेदारी के बराबर है। वहीं, इस निवेश में जियो प्लेटफॉर्म्स की इक्विटी वैल्यू 4.91 लाख करोड़ रुपये और एंटरप्राइज वैल्यू 5.16 लाख करोड़ के बराबर है।
रिलायंस के चेयरमैन का कहना :
इस डील को लेकर रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी का कहना है कि, "मैं जनरल अटलांटिक का स्वागत करता हूँ। मैं इस कंपनी को कई दशकों से जानता हूं। जनरल अटलांटिक ने भारत के लिए एक डिजिटल सोसाइटी के अपने नज़रिए को पेश किया है और 1.3 अरब भारतीयों के जीवन को समृद्ध बनाने में डिजिटलीकरण की परिवर्तनकारी शक्ति में विश्वास किया।"
नियामक की मंज़ूरी का इंतज़ार :
खबरों के अनुसार, दोनों कंपनियों की यह डील अपने अंतिम चरण में है। परंतु अभी इस निवेश के लिए दोनों कंपनियों को नियामक की मंज़ूरी का इंतज़ार है। बताते चलें, यह निवेश रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (RIL) में हुए अब तक के सभी निवेशों में चौथा बड़ा प्राइवेट निवेश है। वहीं, इससे पहले अन्य 3 प्राइवेट कंपनियों में फ़ेसबुक, सिल्वर लेक और विस्टा इक्विटी जैसी कंपनियां Jio प्लेटफॉर्म्स में बड़ा निवेश कर चुकी हैं। सूत्रों का कहना है कि, अन्य कई कंपनियां भी जियो प्लेटफॉर्म में निवेश कर सकती हैं।
RIL कंपनी की अब तक की हुई डील्स के बारे में जानने के लिए निम्लिखित पंकितयों पर क्लिक करें :
Facebook ने Jio में किया कम हिस्सेदारी वाला सबसे बड़ा निवेश
रिलायंस इंडस्ट्रीज और सिल्वर लेक की डील
रिलायंस Jio कीअमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्म विस्ता से डील फाइनल
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।