राज एक्सप्रेस। भारत में आज दो ही बिजनेसमैन ऐसे है जिनका नाम ज्यादातर चर्चा में रहता है पहले मुकेश अंबानी और दूसरे गौतम अडानी (Gautam Adani)। वहीं, देश में कई बड़े सेक्टर्स में गौतम अडानी कदम रख चुके है, साथ ही तेजी से आगे कदम बढ़ा रहे हैं। वहीं, अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) ने हाल ही में इजरायल के सबसे प्रमुख बंदरगाहों में शुमार हैफा पोर्ट (Haifa Port) को लीज पर लिया था। वहीँ, अब गौतम अडानी की कंपनी ने अपने कारोबार का विस्तार करते हुए एक और पोर्ट को अपने नाम कर लिया है। यह पोर्ट गंगावरम पोर्ट लिमिटेड (Gangavaram Port Ltd) के नाम से जाना जाता है।
गंगावरम पोर्ट हुआ Adani Group के नाम :
दरअसल, अब भारत और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति के अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) इन दिनों तेजी से अपने कारोबार का विस्तार कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने एक और पोर्ट को अपनी कंपनी Adani Ports के नाम कर लिया है। यह पोर्ट गंगावरम पोर्ट लिमिटेड (Gangavaram Port Ltd) के नाम से जाना जाता है। यह पोर्ट अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (APSEZ) द्वारा गंगावरम पोर्ट में हिस्सेदारी खरीदने के बाद अब ये कंपनी का हो गया है। ज्ञात हो कि, गंगावरम पोर्ट आंध्र प्रदेश में तीसरा सबसे बड़ा नॉन मेजर पोर्ट है।
डील को मिली अनुमति :
बताते चलें, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (APSEZ) और गंगावरम पोर्ट की इस डील को NCLT अहमदाबाद और NCLT हैदराबाद की तरफ से भी अनुमति मिल चुकी है। बता दें, APSEZ भारत की सबसे बड़ी पोर्टे्स कंपनी है और कंपनी के पास पहले से ही गंगावरम पोर्ट की 40% से ज्यादा हिस्सेदारी थी वहीं, अब कंपनी ने बाकी बची 58.1% हिस्सेदारी भी खरीद ली है। इस डील के साथ Adani Group की कंपनी के पोर्टफोलियों में अब पोर्ट्स की संख्या बढ़कर कुल 12 हो गई है।
गंगावरम पोर्ट का अधिग्रहण :
गंगावरम पोर्ट के अधिग्रहण की बात करें तो इस डील के तहत कंपनी के 120 रुपये प्रति शेयर की दर से 6,200 करोड़ के 517 मिलियन शेयर शामिल हैं। अडानी पोर्ट्स शेयर स्वैप व्यवस्था के माध्यम से DVS राजू और परिवार से 58.1% की हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। गंगावरम पोर्ट 200,000 DWT तक के पूरी तरह से लदे सुपर कैप आकार के जहाजों को संभालाने की क्षमता है। वर्तमान समय में यह बंदरगाह कुल 9 बर्थ ऑपरेट करता है।
APSEZ के CEO का कहना :
रेगुलेटरी फाइलिंग में अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (APSEZ) के CEO और निदेशक, करण अडानी ने कहा कि, 'गंगावरम पोर्ट का अधिग्रहण भारत की सबसे बड़ी परिवहन उपयोगिता के रूप में हमारी स्थिति को मजबूत करेगा। गंगावरम पोर्ट शानदार रेल और सड़क नेटवर्क कनेक्टिविटी जुड़ा है और यह आठ राज्यों में फैले भीतरी इलाकों के व्यापार का प्रवेश द्वार है।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।