राज एक्सप्रेस। आज के समय में यूट्यूब पर वीडियो-रील्स बनाना कमाई का एक बड़ा जरिया बन गया है। घर बाहर हों या आस-पड़ोस में, बाजार में हों या स्कूल-कालेज में, हाथ में स्मार्टफोट लिए वीडियो बनाते लोग आपको चाहे-जहां दिखाई दे जाएंगे। सोशल मीडिया पर लाइक्स, सब्सक्राइब के इस खेल में आज की युवा पीढ़ी पूरी तरह से उलझ गई है। अभिभावक सोशल मीडिया को कोसते हैं, तो बच्चों के इसके समर्थन में तर्क हैं। कहावत है कि हर कहानी के दो पहलू होते हैं। यह कहावत इस पर भी लागू होती है। इसका दूसरा पहलू इतना आकर्षक हो सकता है, यह कभी आपने सपने में भी नहीं सोचा होगा। सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर पैसे कमाना कुछ समय पहले तक एक मजाक की तरह था, लेकिन आज कई लोग हैं जो फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर लाखों-करोड़ों की कमाई कर रहे हैं।
ऐसे ही एक युवा हैं, गौरव मुंजाल, जिन्होंने यूट्यूब पर वीडियो बनाकर 25 हजार करोड़ रुपए की कंपनी खड़ी कर दी। इसके पास न आईआईटी की डिग्री है और न आईआईएम में सीखी गई कारोबारी रणनीतियां। लेकिन एक साधारण से अनुभवहीन युवक ने अपनी मेहनत के बूते करोड़ों की कंपनी खड़ी कर दी। आपने नाम सुना होगा ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म अनएकेडमी। आज अनएकेडमी दुनिया की बड़ी एडटेक कंपनियों में से एक मानी जाती है। लेकिन बहुत कम लोग ही जानते हैं कि इस कंपनी की शुरुआत एक यूट्यूब चैनल से हुई है।
सन 2010 में गौरव मुंजाल ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था। इसी यूट्यूब चैनल ने आगे चलकर अनअकेडमी का रूप ले लिया। गौरव को बचपन से ही तकनीकी विषय बहुत भाते थे। जब वह केवल 12 साल के थे, तभी से उन्होंने कोडिंग सीखना शुरू कर दिया था। जब वह कॉलेज गए तो उन्होंने अपने वीडियो को यूट्यूब चैनल पर डालना शुरू कर दिया। वह वीडियो के जरिए लोगों को ग्राफिक्स बनाना सिखाते थे। इसी यूट्यूब चैनल ने एक बड़ी कंपनी की नींव रखी। आज गौरव मुंजाल उसके मुख्य कार्यकारी (सीईओ) हैं।
जब वह कॉलेज में पढ़ रहे थे, उन्हीं दिनों उनकी मुलाकात रोमन सैनी और हिमेश सिंह से हुई। तीनों दोस्त बन गए। एक दिन बात-बात में गौरव ने बिजनेस शुरू करने की बात की। यह साल 2014 की बात है, जब तीनों ने मिलकर यूट्यूब चैनल पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले वीडियो अपलोड करना शुरू कर दिया। उस वक्त उनके यूट्यूब चैनल पर 24,000 सब्सक्राइबर्स थे। साल 2015 में रोमन से नौकरी छोड़ दी और अपना पूरा फोकस इस यूट्यूब चैनल पर लगा दिया। लोगों को वो वीडियो काफी पसंद आने लगे। चैनल के सबस्क्राइबर्स बढ़ने लगे थे। जिसके बाद 10 दिसंबर 2015 में गौरव और रोमन ने मिलकर अपने यूट्यूब चैनल अनएकेडमी की शुरुआत कंपनी के तौर पर कर दी।
उनकी कोशिश चल निकली और अब तीनों ने अपना पूरा समय कंपनी को देना शुरू कर दिया। इसके बाद हजारों एक्सपर्ट और लाखों छात्र अनएकेडमी से जुड़ते चले गए। अनएकेडमी के यूट्यूब चैनल और मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए ट्यूटोरियल वीडियो तैयार कर अपलोड किए जाते हैं। छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग दी जाती है। आज कंपनी के पास बड़े-बड़े निवेशक है। सेक्योइया कैपिटल इंडिया, नैक्सस वेंचर्स , सैफ पार्टनर्स और ब्लूम वेंचर्स जैसे इंवेस्टर्स हैं। साल 2022 में अनएकेडमी की नेटवर्थ 3.4 अरब डॉलर यानी करीब 25,000 करोड़ रुपये थी। गौरव अपनी इस उपलब्धि को सपनों के साकार होने की यात्रा बताते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।