Garlic-Onion-Potato Prices in Retail Market Social Media
व्यापार

रिटेल मार्केट में लहसुन, प्याज और आलू की कीमतें बरपा रहीं कहर

त्योहारी सीजन के शुरू होते ही प्याज, लहसुन और आलू की कीमतों ने सब्जियों का स्वाद बिगड़ना शुरू कर दिया है। हरी सब्जियों सहित इनकी कीमतें बढ़ने से आम जनता काफी परेशान होती नजर आ रही हैं।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। त्योहारी सीजन के शुरू होते ही प्याज, लहसुन और आलू की कीमतों ने सब्जियों का स्वाद बिगड़ना शुरू कर दिया है। इस त्योहारी सीजन में आलू-प्याज-लहसुन की कीमतों से तो लग रहा है कि, सब्जियां बन ही नहीं पायेंगीं, क्योंकि बहुत सी सब्जियों में आलू, प्याज और लहसुन का इस्तेमाल किया ही जाता है और इन्हीं की कीमतें बढ़ने से आम जनता काफी परेशान होती नजर आ रही है। हालांकि, हरी सब्जियों की कीमतें भी कुछ कम नहीं बढ़ी हैं।

प्याज, लहसुन और आलू की कीमतें :

दरअसल, मंगलवार को मार्केट में प्याज के भाव हर किसी की आँखों में आंसू ला रहे हैं। जी हां यह कहना गलत नहीं होगा कि, प्याज की अचानक बढ़ी कीमतों ने हर किसी को रुला दिया है। इस बार तो प्याज के साथ ही आलू की कीमतें भी अचानक ही बढ़ गई हैं। बताते चलें, रिटेल मार्केट में प्याज की कीमतें 100 रुपए के भी पार पहुंच गईं। जबकि आलू की कीमत 50 रुपए प्रति किलो पर पहुंची। वहीं, लहसुन की कीमत 170 रुपए प्रति किलो पर पहुंची। इनके अलावा रिटेल बाजार में हरी सब्जियां भी 60 से लेकर 200 रुपए प्रति किलो तक बिकती नजर आई हैं। यदि आने वाले दिनों में यह कीमतें नहीं घटीं तो, दिवाली का त्यौहार पर रसोई का बजट गड़बड़ा सकता है।

आजादपुर मंडी के चेयरमैन ने बताया :

आजादपुर मंडी के चेयरमैन आदिल अहमद ने बताया कि, 'इस साल लॉकडाउन और बेमौसम बारिश के चलते प्याज की कीमतें तेजी से बढ़ी हैं। फसल का खराब होने के कारण प्याज की कीमतों में इतनी बढोत्तरी दर्ज की गई है। इसके अलावा प्याज उत्पादक राज्यों से कम सप्लाई होने के चलते कीमतों में तेजी है। कर्नाटक, आंध्र, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे कई राज्यों में भारी बारिश के चलते 50% फसल खराब हो गई।'

सब्जी की कीमत :

  • पत्ता गोभी की कीमत 36 रुपए प्रति किलो

  • लौकी की कीमत 30 रुपए प्रति किलो

  • भिंडी की कीमत 25 रुपए प्रति किलो

  • कद्दू की कीमत 11 रुपए प्रति किलो

  • गोभी की कीमत 40 रुपए प्रति किलो

  • हरी मटर की कीमत 200 रुपए प्रति किलो

मेट्रो शहरों में प्याज की कीमत :

  • मुंबई के रिटेल मार्केट में प्याज की कीमत 100 रुपए प्रति किलो रही

  • दिल्ली के रिटेल मार्केट में प्याज की कीमत 70 से 80 रुपए प्रति किलो रही

  • कोलकाता में भी प्याज की कीमत लगभग यही यानी कि 70 से 80 रुपए प्रति किलो रही

  • चेन्नई के रिटेल मार्केट में प्याज की कीमत 70 से लेकर 90 रुपए प्रति किलो रही

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT