Alon Musk Social Media
व्यापार

15 अप्रैल से वेरिफाइड यूजर्स ही ले सकेंगे पोल्स में हिस्सा, ब्लू टिक के लिए अगले माह से सब्सक्रिप्शन जरूरी

ट्विटर के सीईओ एलोन मस्क ने आज एक बड़ा ऐलान किया है। एलोन मस्क ने एक ट्वीट में बताया है कि 15 अप्रैल से केवल वेरिफाइड अकाउंट ही ट्विटर पोल्स में हिस्सा ले सकेंगे।

Aniruddh pratap singh

राज एक्सप्रेस। माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर के मुख्य कार्यकारी (सीईओ) और दुनिया के दूसरे नंबर के कारोबारी एलोन मस्क ने आज एक बड़ा ऐलान किया है। एलोन मस्क ने एक ट्वीट में बताया है कि 15 अप्रैल से केवल वेरिफाइड अकाउंट ही ट्विटर पोल्स में हिस्सा ले सकेंगे। ‘फॉर यू रिकमेंडेशन’ फीचर का फायदा सिर्फ उन्हें ही मिलेगा। मस्क के अनुसार ‘अडवांस्ड अल बॅाट स्वार्म्स’ के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए यही एकमात्र उचित तरीका है। पिछले सप्ताह मशहूर कारोबारी एलोन मस्क ने एक और बड़ी घोषणा करते हुए कहा था कि अगले महीने से वे सभी लोग अपना ब्लू टिक खो देंगे, जो ब्लू सब्सक्रिप्शन नहीं लेंगे। ब्लू बैज को बनाए रखने के लिए सभी को इसकी सदस्यता लेनी होगी, जिसकी कीमत 900 रुपये प्रति माह निर्धारित की गई है।

मस्क ने अपने हैंडल पर दी जानकारी

दुनिया के दूसरे नंबर के कारोबारी एलन मस्क ने इस बात की जानकारी अपने ट्वीटर हैंडल पर दी है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि 15 अप्रैल से, केवल वेरिफाइड खाते ही आपके लिए सजेशन्स के पात्र होंगे। एडवान्स्ड अल बॅाट स्वार्म्स को संभालने का यही एकमात्र तरीका है। अन्यथा यह एक निराशाजनक हारने वाली लड़ाई है। ट्विटर पोल में हिस्सा लेने के लिए यूजर्स का वेरिफाइड अकाउंट होना जरूरी है। एलोन मस्क के इस ट्वीट से यह साफ हो गया है कि आने वाले कुछ दिनों बाद केवल वेरिफाइड अकाउंट ही ट्विटर पोल में हिस्सा ले सकेंगे।

क्या किया गया है बदलाव

ट्विटर का फॉर यू पेज आपके द्वारा फॉलो किए जाने वाले अकाउंट या आपकी रुचि वाले विषयों की सिफारिशों के आधार पर ट्वीट्स दिखाता है। इससे आपको आपके पसंद के और रिलेवेंट ट्वीट देखने को मिलते हैं। इस साल की शुरुआत में माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने यूजर्स के लिए दो अलग-अलग टाइमलाइन फीड दिखाते हुए अपने होम स्क्रीन लेआउट में बदलाव की घोषणा की थी। यह फीचर केवल आपके द्वारा फॉलो किए जाने वाले अकाउंट से ट्वीट्स दिखाती है, जबकि आपका ‘फॉर यू टैब’ सभी प्लेटफार्मों से ट्वीट्स दिखाता है। ट्विटर ने इस साल की शुरुआत में आपके लिए डिफ़ॉल्ट पेज बनाया था, लेकिन लोगों द्वारा इस पर नाराजगी जताने के बाद जल्द ही इसे बदल दिया गया।

ब्लू वेरिफिकेशन बैज को लेकर बदले नियम

चार दिन पहले ट्विटर ने घोषणा की है कि वह सभी ब्लू वेरिफाइड बैज को हटाना शुरू करेगा जो ट्विटर ब्लू के लॉन्च से पहले दिए गए थे। ट्विटर अब 1 अप्रैल से जो लोग इसमें शामिल नहीं होंगे, उनका ब्लू टिक हटा देगा। यह कदम उन खातों को प्रभावित करेगा, जिन्हें पहले से ब्लू टिक प्राप्त हैं। ट्विटर ने सुझाव दिया है कि जो लोग अपनी वेरिफिकेशन स्थिति बनाए रखना चाहते हैं, उन्हें ट्विटर ब्लू की सदस्यता लेनी होगी। ट्विटर ब्लू एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइस पर 900 रुपये प्रति माह की कीमत पर आता है, हालांकि इसे लिमिटेड टाइम ऑफर कहा जा रहा है। अगर यूजर्स वार्षिक योजना चुनते हैं, तो वेब पर लागत 650 रुपये प्रति महीने या 566.7 रुपये प्रति महीने है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT