दिल्ली, भारत। यदि आप दिल्ली-NCR के रहवासी हैं तो, यह खबर आपके काम की साबित हो सकती है। क्योंकि, आप दिल्ली में रहते हैं तो आप दिल्ली के ट्रेफिक से वाकिफ होंगे। दिल्ली जैसी जगह में ट्रेफिक के चलते लोग अपने वाहन में जाने से ज्यादा कैब या टेक्सी में जाना उचित समझते हैं। ऐसे में अब दिल्ली-NCR में फ्री रेंटल कैब प्लेटफॉर्म (Free Rental Cab Platform) यानी योलो कैब (Yolo Cab) की सर्विस शुरू हो गई है। चलिए, समझे क्या है यह फ्री रेंटल कैब प्लेटफॉर्म या योलो कैब ?
दिल्ली-NCR में हुई Yolo Cab की शुरुआत :
दरअसल, फ्री रेंटल कैब प्लेटफॉर्म (Free Rental Cab Platform) एक ऐसा प्लेटफार्म है जिस पर रजिस्टर्ड किए गए वाहन चालकों को किसी तरह के पैसा का भुगतान नहीं करना पड़ता है। वह बिना किसी भुगतान के मुफ्त में इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे योलो कैब (Yolo Cab) के नाम से भी जाना जाता है। इसमें ड्राइवर फ्री में अपनी राइड पूरी कर सकते हैं। यह एक मोबिलिटी कंपनी है। जिसका लक्ष्य इस सालभर में अन्य राज्यों में भी अपनी सर्विस शुरू करने का है। दिल्ली-NCR के बाद कंपनी की योजना जल्द अपनी सेवा की शुरुआत पंजाब, बिहार, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल सहित अन्य राज्यों में करने की है।
क्या है फ्री रेंटल कैब प्लेटफॉर्म ?
योलो कैब (Yolo Cab) के CEO और सह संस्थापक विवेक शर्मा ने इस प्लेटफॉर्म से जुड़ी जानकारी विस्तार से देते हुए बताया है कि, 'Yolo Cab बिजनस मॉडल ड्राइवरों को बेहतर सर्विस देने में मदद करेगा। यह एक जीरो कमीशन रेंटल प्लेटफार्म है। अभी कंपनी एक शुरुआती ऑफर भी चला रही है। जोकि, ड्राइवरों के लिए है। ड्राइवरों के लिए रजिस्ट्रेशन फ्री है। दिल्ली एनसीआर में टैक्सी चलाने के लिए एक पूरी तरह से फ्री प्लेटफॉर्म है। वह अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके पूरी की गई प्रत्येक सवारी के लिए ड्राइवर से कोई फीस नहीं लेंगे।यह भी बताया कि इस कदम से देश में हजारों चालकों के लिए रोजगार में इजाफा होगा।'
समस्याओं का हल बनकर उतरी है Yolo Cab :
Yolo Cab के सीईओ और सह संस्थापक विवेक शर्मा का कहना है कि, आज लोगों को हर दिन किसी न किसी तरह की समस्याओं से जूझना पड़ता है। कई बार पीक ऑवर्स में राइड कैंसिल हो जाना, हाई रेट जैसी समस्या तो बहुत आम है। अन्य प्लेटफार्म के कमीशन की वजह से ड्राइवरों को अक्सर राइड के दौरान एयर-कंडीशनिंग चालू करने जैसी सेवाओं में कटौती करने के लिए मजबूर होना पड़ता है। कई उच्च कमीशन के कारण अपने वाहनों की समय पर सर्विसिंग नहीं करा पाते हैं, लेकिन Yolo Cab किराये के कार बाजार में उत्पन्न हो रही इन सभी समस्याओं का हल बनकर उतरी है।
Yolo Cab के फायदे :
Yolo Cab का सबसे बड़ा फायदा है कि, यह ड्राइवरों से बिना किसी कमीशन के उन्हें ज्यादा से जादा कमाई करने में सक्षम बना रहा है। इसके अलावा भी इसमें राइडर्स के लिए लाइव लोकेशन शेयरिंग ज्यादा सुरक्षित है। इसमें ऑनलाइन भुगतान के लिए ड्राइवरों के लिए तुरंत कैश आउट का भी ऑप्शन मौजूद है। इसमें ड्राइवर जगह को पहले से देख सकते हैं। बता दें, कंपनी द्वारा सोशल मीडिया पर #poorapaisaaapka नाम के एक अभियान भी शुरुआत की गई है। कंपनी की मानें तो, Yolo Cab पहले ही ऐप पर 5000 से ज्यादा ड्राइवरों को ऑनबोर्ड कर चुकी है। ऐप पर 10,000 से ज्यादा रजिस्टर्ड राइडर हैं। Yolo Cab का मकसद पारंपरिक राइड-हेलिंग बिजनेस मॉडल में बदलाव करना है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।