एपल सितंबर के महीने में आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च कर सकता है। इसमें कई और फोन भी शामिल होंगे
आईफोन 15 की कीमत 79,900 रुपए हो सकती है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी
राज एक्सप्रेस । ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरर कंपनी फॉक्सकॉन ने भारत के अपने तमिलनाडु प्लांट में आईफोन15 बनाना शुरू कर दिया है। उत्पादन में गति लाने के लिए फॉक्सकॉन ने चेन्नई स्थित अपने प्लांट में प्रोडक्शन लाइनें बढ़ा दी हैं। फॉक्सकॉन जल्द ही हैदराबाद में एपल के वायरलेस ईयरबड्स भी बनाना शुरू करेगी। आईफोन 13 के लॉन्च होने के लगभग छह से सात महीने बाद भारत में इसकी मैन्युफैक्चरिंग शुरू हुई थी। हालांकि आईफोन 14 की मैन्युफैक्चरिंग लॉन्च के एक महीने बाद ही शुरू हो गई थी, लेकिन इस बार आईफोन 15 की मैन्युफैक्चरिंग लॉन्च के पहले ही शुरू हो गई है। यानी इस बार भारत में बने आईफोन 15 देशों में निर्यात किए जाएंगे।
रिपोर्ट में बताया गया है कि एपल के अन्य मैन्युफैक्चरर भी जल्द भारत में आईफोन 15 असेंबल करना शुरू करेंगे। इसमें पेगाट्रॉन कॉर्प और विस्ट्रॉन-प्लांट शामिल है। विस्ट्रॉन-प्लांट का टाटा ग्रुप अधिग्रहण कर रहा है। टेकओवर के बाद टाटा ग्रुप भी आईफोन 15 बनाएगा। एपल ने 2017 में आईफोन एसई के साथ भारत में आईफोन्स का उत्पादन शुरू किया था। इसके तीन फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन इसके तीन इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विस (ईएमएस) पार्टनर हैं। आईफोन एसई के बाद भारत में आईफोन 11, आईफोन 12 और आईफोन 13 का उत्पादन भी किया गया। फॉक्सकॉन का प्लांट चेन्नई के पास श्रीपेरंबदूर में है।
एपल के तीनों कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर भारत सरकार की 41,000 करोड़ रुपए की प्रोडक्शन-लिंक्ड इन्सेंटिव स्कीम (पीएलआई) का हिस्सा हैं। इस स्कीम के बाद ही भारत में आईफोन मैन्युफैक्चरिंग में तेजी आई है। 2020 में भारत सरकार ने पीएलआई स्कीम लॉन्च की थी। इस स्कीम से बाहर के देशों की कंपनियों को अवसर मिलता है कि वे स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग का फायदा उठा सकें, इसके साथ ही उस पर इन्सेंटिव भी कमा सकें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।