छह साल के हाई पर पहुंचा भारतीय बॉन्ड बाजार में एफपीआई का निवेश
जेपी मॉर्गन इंडेक्स में बॉन्ड शामिल होने के बाद बढ़ी FPi की दिलचस्पी
अमेरिका में बॉन्ड यील्ड बढ़ने पर FPi ने जनवरी में 25,743 करोड़ निकाले
राज एक्सप्रेस । विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने साल 2024 के जनवरी माह में भारत के डेट या बॉन्ड बाजार में 19,800 करोड़ रुपये का निवेश किया है। यह पिछले 6 सालों में बॉन्ड बाजार में एफपीआई की ओर से एक माह में किया गया, सबसे ज्यादा निवेश है। भारत सरकार के बॉन्ड को जेपी मॉर्गन इंडेक्स में शामिल करने के ऐलान के बाद से एफपीआई का भारतीय बॉन्ड बाजार के प्रति आकर्षण बढ़ा है। वहीं दूसरी ओर, एफपीआई ने अमेरिका में बॉन्ड पर यील्ड बढ़ने के बीच जनवरी में भारतीय शेयरों से 25,743 करोड़ रुपये निकाले हैं।
इससे पहले जून 2017 में एफपीआई ने बॉन्ड बाजार में 25,685 करोड़ रुपये का निवेश किया था। जेपी मॉर्गन चेज एंड कंपनी जून 2024 से भारत सरकार के बॉन्ड को अपने बेंचमार्क एमर्जिंग मार्केट इंडेक्स में शामिल करेगी। दिसंबर में एफपीआई ने बॉन्ड मार्केट में 18,302 करोड़ रुपये, नवंबर में 14,860 करोड़ और अक्टूबर में 6,381 करोड़ रुपये का निवेश किया था। 2023 में एफपीआई ने बॉन्ड बाजार में 68,663 करोड़ रुपये का निवेश किया था।
दिसंबर माह में एफपीआई ने शेयरों में 66134 करोड़ रुपये और नवंबर में 9000 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया था। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी में एफपीआई ने बॉन्ड बाजार में शुद्ध रूप से 19,836 करोड़ रुपये का निवेश किया था। यह जून 2017 के बाद किसी एक महीने में एफपीआई की ओर से किया गया सबसे ज्यादा निवेश है। इससे पहले जून 2017 में एफपीआई ने बॉन्ड बाजार में 25,685 करोड़ रुपये का निवेश किया गया था।
इससे पहले दिसंबर में एफपीआई ने बॉन्ड मार्केट में 18,302 करोड़ रुपये, नवंबर में 14,860 करोड़ और अक्टूबर में 6,381 करोड़ रुपये का निवेश किया था। 2023 में एफपीआई ने शेयरों में 1.71 लाख करोड़ रुपये और बॉन्ड बाजार में 68663 करोड़ रुपये का निवेश किया था। इस तरह पूंजी बाजार में उन्होंनेा कुल 2.4 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया था।
जेपी मॉर्गन चेज एंड कंपनी ने पिछले साल सितंबर में घोषणा की थी कि वह जून 2024 से भारत सरकार के बॉन्ड को अपने बेंचमार्क एमर्जिंग मार्केट इंडेक्स में शामिल करेगी। इस ऐतिहासिक कदम से इसके बाद के डेढ़ से दो साल में भारत को 20 से 40 अरब डॉलर का निवेश आकर्षित करने में मदद मिलेगी। यह घोषणा होने के बाद से ही भारत में विदेशी निवेश का इनफ्लो बढ़ गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।