शेयर बाजार में गिरावट, एफएमसीजी शेयरों ने किया कमाल Raj Express
व्यापार

शेयर बाजार में गिरावट के बीच एफएमसीजी शेयरों ने किया कमाल, मैरिको में 10% उछाल

Author : Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • फएमसीजी सेक्टर को लेकर लगाए गए ज्यादातर अनुमान सही साबित हुए

  • गिरते बाजार में भी एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में जमकर खरीदारी की गई

  • एचयूएल, ब्रिटैनिया इंडस्ट्रीज, नेस्ले इंडिया, आईटीसी और टाटा कंज्यूमर में तेजी

राज एक्सप्रेस। शेयर बाजार में मंगलवार 7 मई को गिरावट देखने को मिली। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी करीब आधा फीसदी तक टूट गए। गिरते बाजार में भी एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में जमकर खरीदारी देखने को मिली। हिंदुस्तान यूनीलीवर (एचयूएल), ब्रिटैनिया इंडस्ट्रीज, नेस्ले इंडिया और आईटीसी और टाटा कंज्यूमर जैसी दिग्गज एफएमसीजी कंपनियां निफ्टी के टॉप गेनर्स में शामिल हैं। इन कंपनियों के शेयरों में आज 5 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली।

कंपनियों के मार्च तिमाही के नतीजों को देखने के बाद साबित हो गया कि एफएमसीजी सेक्टर को लेकर लगाए गए ज्यादातर अनुमान सही साबित हुए हैं। हालांकि, पिछली तिमाही के बाद से मांग में कोई बहुत बदलाव देखने को नहीं मिला, लेकिन वॉल्यूम में कुछ बढ़ोतरी देखी गई है। ग्रामीण इलाकों से विशेष रूप से रिकवरी होती दिखाई दी है। दोपहर 2 बजे के करीब, हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) का शेयर निफ्टी का टॉप गेनर्स था।

यह करीब 4.82 फीसदी की तेजी के साथ 2,365 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था। इसके मुकाबले निफ्टी इंडेक्स 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 22,323.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। एक ओर जहां मंगलवार को सभी सेक्टोरल इंडेक्स भारी दबाव में कारोबार करते दिखाई दे रहे थे तो उनके बीच एफएमसीजी सेक्टर 2.5 फीसदी की बढ़ोतरी पर बंद हुआ। एफएमसीजी सेक्टर में भी सबसे अधिक उछाल मैरिको में देखने को मिली।

दो बजे के आसपास मैरिको का शेयर 9.84 फीसदी तेजी के साथ 580.55 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। एफएमसीजी कंपनियों ने अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए वित्त वर्ष 2024 में कीमतों में कई बार कटौती करती दिखाई दी हैं। मौजूदा तेजी इसका योगदान है। इसके अलावा, अर्थव्यवस्था में तेजी जारी रहने की उम्मीद, बेहतर बारिश की संभावना और कृषि क्षेत्र से मिलती बेहतर उत्पादकता की वजह से ग्रामीण इलाकों से मांग निकली है। जिसने एफएमसीजी सेक्टर को ताकत दी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT